सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल है कि विधान सभा चुनाव 2025 के लिए एक बीजेपी प्रत्याशी को जूते की माला पहनाकर स्वागत किया गया.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो नवंबर 2018 का है, मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान उज्जैन जिले के नागदा में चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत को एक शख्स ने जूतों की माला पहना दी.
गौरतलब है कि अगले महीने नवंबर में 6 और 11 को दो चरणों में मतदान होना है, जिसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां और प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं इसी संदर्भ में यह पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘BJP प्रत्याशी को जुते की माला पहनाकर स्वागत किया गया बिहार विधानसभा चुनाव'. इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
मध्य प्रदेश का सात साल पुराना वीडियो
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल 20 नवंबर 2018 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ पोस्ट में बताया गया कि 19 अक्टूबर 2018 को मध्य प्रदेश के नागदा में बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत को एक शख्स ने जूतों की माला पहना दी.
#WATCH: A man greets BJP MLA and candidate Dilip Shekhawat with
— ANI (@ANI) November 20, 2018
a garland of shoes in Madhya Pradesh's Nagada. (19.11.2018) pic.twitter.com/LmYMAaP8Me
कई अन्य मीडिया आउटलेट (एनडीटीवी और अमर उजाला) में भी इस घटना को रिपोर्ट किया गया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उज्जैन जिले के नागदा में बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत चुनाव प्रचार में जुटे थे, तभी एक शख्स ने उनके गले में जूतों की माला पहना दी थी.


