सोशल मीडिया पर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर खान सर की प्रतिक्रिया के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में खान सर को वोट चोरी के ऊपर बोलते हुए सुना जा सकता है. खान सर (फैजल खान) बिहार के एक शिक्षक हैं जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं.
वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, "हमने तो आरजेडी को वोट दिया पर हमें यह नहीं पता था कि इतने सीट से हार जाएगा. हमें तो राहुल गांधी की बात पर विश्वास नहीं होता था, इस चुनाव से हमें भी लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है और जल्दी ही तेजस्वी को हाईकोर्ट में जाकर यह बात करनी चाहिए. "
बूम ने जांच में पाया कि बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार का कारण वोटचोरी को बताने वाला खान सर का वीडियो वास्तविक नहीं है. इसे 18 माह पुराने असली वीडियो के संदर्भ लेकर एआई की मदद से जनरेट किया गया है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "हमने राजद को वोट दिया और हमें राहुल गांधी जी के बातों पर विश्वास नहीं होता था पर बिहार चुनाव से हमें भी लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है : खान सर" आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 1 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में कुछ मीडियाकर्मी खान सर से कोचिंग सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए खान सर कह रहे हैं, "इंफ्रास्ट्रक्चर, आप लोग उसको महल की तरह सोचिएगा तो क्लास रूम और महल में अंतर होता है."
खान सर के इंटरव्यू का 18 माह पुराना मूल वीडियो
आगे की जांच में हमें जी बिहार/झारखंड के यूट्यूब चैनल पर 31 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. कैप्शन में बताया गया है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत के बाद पटना सहित पूरे बिहार के कोचिंग संस्थानों की जांच की गई. इसी क्रम में खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी पुलिस-प्रशासन की टीम ने जांच की.
वीडियो में वायरल वीडियो की तरह India TV और Times Now के माइक को सेम एंगल में देखा जा सकता है. यह वीडियो जुलाई 2024 का है जब दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के कारण पानी भरने से तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. इसके बाद देशभर के कोचिंग संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर व्यापक सवाल खड़े हो गए थे. इसी दौरान खान सर के कोचिंग संस्थान को लेकर रिपोर्टर्स ने उनसे सवाल पूछे थे.
एआई डिटेक्टर टूल्स ने वायरल वीडियो को एआई जनरेटेड बताया
हमने वायरल वीडियो के ऑडियो की एआई डिटेक्टर टूल्स पर जांच की. Deepfake -O-Meter के पांच माड्यूल AVSRDD (2025), AASIST (2021), LFCC-LCNN (2021), RawNet3 (2023), Whisper (2023) ने ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
एआई डिटेक्टर टूल Hiya ने भी इसके ऑडियो को डीपफेक बताया है.
जांच से स्पष्ट है कि खान सर के एक इंटरव्यू से जुड़े 16 माह पुराने वीडियो के संदर्भ के आधार पर यह वीडियो एआई की मदद से जनरेट किया गया है.


