चेतावनी: वायरल वीडियो के विजुअल विचलित कर सकते हैं
सोशल मीडिया पर एक परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़के को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश की घटना बताकर शेयर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे जातीय हिंसा से जोड़ने की भी कोशिश की है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि बिहार के किशनगंज का है. जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में कोई जातीय एंगल नहीं था. चोरी के आरोप में लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी.
घटना में पीड़ित और नामजद आरोपी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. बूम से बातचीत में किशनगंज पुलिस ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
फेसबुक पर वायरल हो रहे करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुछ लोग एक लड़के को रस्सी और बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीट रहे हैं. वहीं लड़का लगातार छोड़ देने और माफ कर देने की गुहार लगा रहा है. एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताते हुए लिखा, 'ऐसी बर्बरता और दरिंदगी देखी नहीं जाती....ऐसा लग रहा है जैसे ये उत्तर प्रदेश का वीडियो हो. UP Police से अनुरोध है कि प्लीज वीडियो की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराए.' (आर्काइव लिंक)
एक अन्य फेसबुक यूजर ने वीडियो को जातीय हिंसा के दावे से शेयर किया और इसके जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. यूजर ने लिखा, 'ऐसी दरिंदगी किसी और देश में आप को नहीं मिलेगी देखने को. भाजपा सरकार एससी एसटी ओबीसी के लिए बहुत घातक साबित हुई अब तक.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
1. वीडियो बिहार के किशनगंज का है
वीडियो में मौजूद यूजर आईडी Masroorkishanganj की मदद से हमें इस नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया यही वीडियो मिला, जहां इसे किशनगंज के लोहागड़ा इलाके का बताया गया था.
यहां से हिंट लेकर हमने की घटना से संबंधित खबरों की तलाश की. दैनिक भास्कर और प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक मामला किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 16 अगस्त को चोरी के आरोप में 18 वर्षीय मासूम राजा नाम के इस लड़के को बिजली के खंभे से बांधकर पिटा गया था. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल देखे जा सकते हैं.
खबरों में पीड़ित मासूम राजा के हवाले से बताया गया कि चोरी करने का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 13 के मोजम, तकी और मोहम्मद इजहार अशरफ सहित 10-15 लोग उसे पकड़कर ले गए, पोल से बांधकर उसके साथ मारपीट की और इस दौरान वीडियो भी बनाया.
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. बहादुरगंज पुलिस ने पीड़ित मासूम राजा (लोहागड़ा हाट निवासी नूर आलम के पुत्र) के बयान के आधार पर चार नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
2. घटना में जातीय हिंसा का एंगल नहीं है
एक्स पर एक यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो के रिप्लाई में किशनगंज पुलिस ने लिखा, "बहादुरगंज थाना अंतर्गत घटित घटना के संबंध में थाना बहादुरगंज में कांड संख्या 369/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."
आगे हमें इस घटना की एफआईआर कॉपी भी मिली. कॉपी में दर्ज नामजद आरोपियों के नाम देखने पर हमने पाया कि इसमें पीड़ित और आरोपी दोनों मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
अधिक जानकारी के लिए हमने किशनगंज पुलिस से संपर्क किया. बूम से बातचीत में एसपी सागर कुमार ने बताया, "इस घटना में कोई जातीय एंगल नहीं था. चोरी के आरोप में युवक के साथ मारपीट की गई थी. मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."


