बिहार में नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब-विवाद के बीच अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजय दत्त नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाते और माफी मांगने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में एआई के इस्तेमाल से छेड़छाड़ की गई है. मूल वीडियो में संजय दत्त मराठी फिल्म 'बाबा' के बारे में बात कर रहे थे. डीपफेक वॉयस डिटेक्टर टूल Hiya ने भी वीडियो की आवाज के एआई जनरेटेड होने की संभावना जताई है.
बीते दिनों बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपते समय एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने की घटना सामने आई. इसको लेकर उनकी तीखी आलोचना हुई और राजनीतिक व सामाजिक विवाद छिड़ गया. इसी घटना से जोड़ते हुए अब अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में संजय दत्त हिजाब-विवाद पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहते हैं, "देख नीतीश कुमार, पद बड़ा है तेरा लेकिन हरकत उससे भी बड़ी होनी चाहिए. किसी औरत की इज्जत पर हाथ उठाना चाहे वो किसी भी मजहब की हो, ये किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. जिस तरह से उस महिला के हिजाब के साथ व्यवहार किया गया वो बहुत गलत था और इस देश की तहजीब के खिलाफ था. याद रख कुर्सी तुझे ताकत देती है लेकिन औरत की इज्जत करना इंसानियत सिखाता है. अब भी वक्त है. अपनी गलती मान और माफी मांग. क्योंकि इज्जत मांगने से नहीं निभाने से मिलती है."
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि संजय दत्त ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की है. (आर्काइव लिंक)
हमने पाया कि इस इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर नीतीश कुमार के हिजाब-विवाद पर संजय दत्त के अलावा आमिर खान और सलमान खान के भी इस तरह के एआई जनरेटेड वीडियो मौजूद हैं.
पड़ताल में क्या मिला:
मूल वीडियो में संजय दत्त ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया
हमें संजय दत्त के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 अगस्त 2019 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला, जिसका मतलब था कि वीडियो पुराना है. हमने पाया कि मूल वीडियो में संजय दत्त नीतीश कुमार या हिजाब-विवाद के बारे में नहीं बल्कि अपने द्वारा प्रोड्यूस की गई मराठी फिल्म 'बाबा' के बारे में बात कर रहे हैं.
वायरल वीडियो एआई मैनिपुलेटेड है
हमने गौर किया कि वायरल वीडियो में संजय दत्त के होठों के मूवमेंट उनकी बातों से मेल नहीं खा रहे थे, जो कि अमूमन एआई जनरेटेड डीपफेक कटेंट में होता है. इसकी पड़ताल के लिए हमने वीडियो और इसकी आवाज को एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर चेक किया.
DeepFake-O-Meter के ज्यादातर मॉडल्स ने संकेत दिया कि आवाज एआई जनरेटेड है. इसके एक मॉडल ने वीडियो को 99.7 प्रतिशत फेक बताया, जिसका मतलब था कि वीडियो में एआई की मदद से छेड़छाड़ की गई है.
पुष्टि के लिए हमने आवाज को डीपफेक वॉयस डिटेक्टर टूल Hiya पर भी चेक किया. Hiya ने आवाज को 5/100 का ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जो इसके डीपफेक होने की संभावना को दर्शाता है.
अंत में हमने संजय दत्त द्वारा हिजाब-विवाद के संदर्भ दिए गए बयानों की भी खोज की, पर हमें वायरल दावे का समर्थन करने वाली कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.


