बिहार विधानसभा के लिए जारी मतदान के बीच एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ने के दावे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बूम ने पाया कि यह वीडियो 2022 का है. तब नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए थे.
गौरतलब है कि 6 नवंबर को संपन्न हुए पहले चरण के मतदान के बाद बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है, वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह पुराना वीडियो खूब वायरल है. करीब 10 सेकंड के इस वीडियो में पत्रकार के सवाल पर कि भाजपा से क्या दिक्कत हो गई, नीतीश कुमार कहते हैं, "सारी मीटिंग आज हुई और सब लोगों की इच्छा यही हुई है कि हम लोगों को एनडीए छोड़ देना चाहिए."
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों पर राजद समर्थक यूजर्स नीतीश कुमार के इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर कर रहे और दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार ने एनडीए से गठबंधन तोड़ दिया है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
1. वायरल वीडियो तीन साल पुराना है
संबंधित कीवर्ड सर्च की मदद से हमें एनडीटीवी, एबीपी लाइव और टाइम्स नाउ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्त 2022 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी मौजूद था. इससे साफ था कि वायरल क्लिप हाल का नहीं बल्कि 2022 का है.
2. 2022 में एनडीए छोड़ महागठबंधन में आए थे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और राजद के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाई थी. हालांकि 2024 में उन्होंने महागठबंधन से अलग होकर दोबारा बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया और नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.
3. नीतीश कुमार ने फिलहाल नहीं छोड़ा एनडीए का साथ
नीतीश कुमार की जेडीयू वर्तमान में एनडीए का हिस्सा है. बिहार की 243 सीटों पर भाजपा और जदयू दोनों 101-101 सीटों पर लड़ रही हैं, वहीं एनडीए के अन्य दल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें दी गई हैं


