HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भोपाल में ब्लास्ट प्लान करने वाले आतंकी की गिरफ्तारी के दावे से शूटिंग का वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में तेलुगू फिल्म Tappinchukoleru की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में भोपाल के स्टंट राइडर और एक्टर आदिल काजमी ने एक भूमिका निभाई थी.

By -  Jagriti Trisha |

5 Dec 2025 5:08 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने भोपाल में बम ब्लास्ट की साजिश रचने वाले आदिल काजमी नाम के शख्स को हिरासत में लिया है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. दरअसल यह वीडियो तेलुगू फिल्म Tappinchukoleru की शूटिंग के दौरान का है, जिसमें भोपाल के रहने वाले स्टंट राइडर आदिल काजमी ने एक किरदार प्ले किया था.

फिल्म की कहानी को फिलहाल वास्तविक बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है. आदिल काजमी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वायरल दावे का खंडन किया है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

करीब 18 सेकंड के इस वीडियो में सिविल ड्रेस में दो लोग एक शख्स को बाइक से उतारते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उसपर बंदूक तान रखी है. इसी बीच एक वैन से पुलिस की वर्दी में कुछ लोग आते हैं और उस शख्स को हिरासत में ले लेते हैं.

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल है. यूजर इसे भोपाल की घटना बताते हुए दावा कर रहे हैं कि भोपाल में ब्लास्ट करने का प्लान कर रहे आदिल काजमी को हिरासत में ले लिया गया है.

यूजर इसके साथ कैप्शन में लिख रहे हैं कि सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया. उसके डिजिटल डिवाइस व संपर्कों की पड़ताल की जा रही है. जांच एजेंसियों के मुताबिक शुरुआती जानकारी में संभावित ब्लास्ट प्लानिंग के संकेत मिले हैं. मामला बेहद संवेदनशील होने की वजह से पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

वायरल वीडियो की प्रकृति संदिग्ध है

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के हावभाव और बॉडी लैंग्वेज काफी नाटकीय दिखाई देते हैं. साथ ही उनके हाथों में दिख रही रिवॉल्वर भी नकली मालूम पड़ती है. इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी स्क्रिप्टेड वीडियो का हिस्सा है. इसके अलावा खोजने पर हमें भोपाल में हुई ऐसी किसी घटना की कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली.

आगे हमने वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन की जांच की, जहां कई यूजर्स ने इसे फिल्म शूटिंग का वीडियो बताया था. कुछ यूजर्स ने वायरल दावे का खंडन करते हुए वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान भोपाल के स्टंट राइडर व एक्टर आदिल काजमी के तौर पर की और उनके इंस्टाग्राम हैंडल को भी मेंशन किया.



वीडियो वाले शख्स स्टंट राइडर आदिल काजमी हैं

इस जानकारी के आधार पर हम आदिल काजमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे. आदिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वायरल दावे का खंडन करते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे. एक स्टोरी में उन्होंने तेलुगू फिल्म Tappinchukoleru का जिक्र करते हुए लिखा कि ये वो फिल्म है जहां से लोग उनके शॉट को शेयर कर रहे हैं और उनके बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं.

उन्होंने स्टोरी में Ziyan Editzz नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया फिल्म का वह हिस्सा भी पोस्ट किया. इसके साथ बताया गया कि यह वही वायरल दृश्य है जिसे लोग असली मान रहे हैं. लेकिन असल में यह एक फिल्म का सीन है, जिसमें दिख रहे किरदार को स्टंट राइडर सैयद आदिल काजमी निभा रहे हैं.



मूल फिल्म में मौजूद है वायरल दृश्य

हमें Telugu Filmnagar और Mango Videos के यूट्यूब चैनल पर Tappinchukoleru नाम की यह पूरी फिल्म मिली. हमने पाया कि फिल्म के अंत में वह हिस्सा मौजूद है जो वायरल वीडियो में दिखाया गया है. इससे साफ हो जाता है कि फिल्म के एक दृश्य को वास्तविक बताकर पेश किया जा रहा है.

Full View


साल 2021 में आई थी फिल्म

आदिल काजमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के अलावा और भी कई बिहाइंड द शूट वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. आदिल के सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक वह भोपाल के रहने वाले एक एक्टर व स्टंट राइडर हैं. इसके अलावा वह MTV Stunt Mania के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं.

ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के अनुसार तेलुगू फिल्म Tappinchukoleru साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन Rudrapatla Venugopal ने किया था. फिल्म 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित थी और इसकी शूटिंग भोपाल व आसपास के इलाकों में हुई थी. कहानी एक आतंकवादी के इर्द‑गिर्द घूमती है जो भोपाल त्रासदी जैसी घटना को दोहराने की साजिश रचता है, जबकि दो रॉ एजेंट उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश करते हैं.



Tags:

Related Stories