रायबरेली में महिला कॉन्स्टेबल को गोली मारने के दावे से शूटिंग का वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि यह किसी वास्तविक घटना का नहीं बल्कि टीवी शो क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान का वीडियो है.

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दिनदहाड़े महिला कॉन्स्टेबल को गोली मारने के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक महिला को सरेराह गोली मारी जा रही है जिसकी वजह से उसका खून बह रहा है. इस गोलीबारी के बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद लोग इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान लिया गया ‘बिहाइंड द सीन’ वीडियो है.
रायबरेली पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि यह वास्तविक घटना का नहीं बल्कि किसी फिल्म या टीवी सीरियल की शूटिंग का हिस्सा है, जिसे भ्रामक तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे माध्यमों पर कथित पुलिसकर्मी को गोली मारने का यह वीडियो खूब वायरल है. यूजर इस वीडियो के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं और लिख रहे हैं कि "उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक महिला कॉन्स्टेबल को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. अब आप लोग ही बताइए 'रामराज' में सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या भरोसा." पोस्ट के आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें.
इसके अलावा न्यूज 18 जैसे भारतीय न्यूज आउटलेट भी महिला कॉन्स्टेबल पर गोली चलाए जाने के भ्रामक दावे के साथ ही इस वीडियो को शेयर किया है. आर्काइव लिंक यहां देखें.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने जांच के दौरान पाया कि महिला कॉन्स्टेबल पर गोली चलाने का यह वीडियो किसी वास्तविक घटना का नहीं बल्कि आपराधिक घटनाओं पर आधारित शो क्राइम पेट्रोल की शूटिंग का हिस्सा है.
1. वीडियो में मौजूद है हिंट
घटना की जानकारी के लिए हमने इससे संबंधित खबरों की तलाश की, लेकिन हमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हाल में किसी महिला कॉन्स्टेबल की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे का समर्थन करती हो.
ध्यान से देखने पर हमने पाया कि यह वीडियो थोड़ा नाटकीय लग रहा है. इसके अलावा कैमरे के पीछे से कोई, लोगों को निर्देश देता हुआ भी सुनाई दे रहा है, जैसा कि आमतौर पर किसी फिल्म या टीवी शो की शूटिंग के दौरान होता है.
2. वीडियो पोस्ट करने वाले ने बताया क्राइम पेट्रोल का BTS वीडियो
रिवर्स इमेज और संबंधित कीवर्ड सर्च की मदद से हमें Ajay Gupta नाम के एक यूजर के इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट पर यह वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में उन्होंने इसे 'क्राइम पेट्रोल' की शूटिंग का 'बिहाइंड द सीन' वीडियो बताया था. आर्काइव लिंक यहां देखें.
Ajay Gupta के अकाउंट पर इस तरह के और भी बिहाइंड द सीन वीडियो देखे जा सकते हैं.
3. मूल एपिसोड में मौजूद है वायरल दृश्य
आगे हमें SET India और Nova Crime Thrillers के यूट्यूब चैनल पर क्राइम पेट्रोल का यह एपिसोड भी मिला, Crime Thrillers के वीडियो में 4 मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला दृश्य देखा जा सकता है.
4. रायबरेली पुलिस ने किया खंडन
रायबरेली पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से वायरल वीडियो का खंडन करते हुए लिखा कि उक्त वीडियो किसी मूवी/सीरियल की शूटिंग का है जो कि हास्यास्पद है. इसे भ्रामक तरीके से रायबरेली से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है.
इसके साथ रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का एक वीडियो भी देख सकते हैं, जिसमें वह वायरल वीडियो जारी करने वाले के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की बात कर रहे हैं.



