फैक्ट चेक

बठिंडा कैंट में हुई फायरिंग में मरने वाले जवानों से जोड़कर फ़र्ज़ी दावा वायरल

बूम को इंडियन आर्मी के पीआरओ ने बताया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है, चारों मृतक सैनिक सेना की 80 आर्टिलरी रेजिमेंट के जवान थे.

By - Sachin Baghel | 14 April 2023 4:48 PM IST

बठिंडा कैंट में हुई फायरिंग में मरने वाले जवानों से जोड़कर फ़र्ज़ी दावा वायरल

सोशल मीडिया पर पंजाब के बठिंडा में हुई गोलीबारी में चार सैनिको की मौत को लेकर कई तरह के दावे वायरल हो रहे है. कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स दावा कर रहे हैं कि चारों मृतक सैनिक भारतीय सेना की 18 हॉर्स रेजिमेंट के जवान थे. 

दरअसल बीते बुधवार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना में चार जवानों की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर पकड़ा नहीं जा सका , ना हि अब तक उसकी पहचान हो पायी है. हालांकि बठिंडा एसएसपी ने आतंकी हमले से इंकार किया है. इन्हीं मृतक जवानों के सन्दर्भ में वायरल दावा शेयर किया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. चारों मृतक सैनिक सेना की 80 आर्टिलरी रेजिमेंट के जवान थे. 

जेडीएस की छात्र नेता की तस्वीर मुस्कान खान के दावे से वायरल

खालसा नाम के एक वेरीफाइड ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान के सूत्रों के अनुसार, बठिंडा सैनिक छावनी में एक सिख सैनिक ने संभवतः 18 हॉर्स एक्स 33 आर्मड डिवीजन के चार हिंदू सैनिकों की हत्या कर दी है. अमृतपाल सिंह से संबंध रखने वाले सिख सैनिकों के खिलाफ सेना स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है.'

आर्काइव वर्जन यहां देखें.

इसी दावे के साथ एक अन्य वेरीफाइड हैंडल ने भी ट्वीट किया है.

फ़ेसबुक पर भी इसी दावे से कुछ पोस्ट शेयर की गई हैं.


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो 12 अप्रैल 2023 की इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले चारों जवान सेना की आर्टिलरी यूनिट के 80 मीडियम रेजिमेंट के जवान थे. रिपोर्ट में सेना के हवाले से लिखा है कि इसके अलावा कोई और घायल नहीं हुआ, ना हि किसी संपत्ति को नुकसान हुआ है. आगे लिखा है कि दो सादे कपड़ों में देखे गए व्यक्ति इसके पीछे हो सकते हैं, हालांकि आरोपियों की आधिकारिक रूप से पहचान नहीं हो सकी है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब दो दिन पहले बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से 28 कारतूस वाली एक इंसास राइफल गायब हो गई थी. गोलीबारी मामले की जांच राइफल चोरी के एंगल से भी की जा रही है.




इसके अलावा द ट्रिब्यून और बिज़नेस टुडे की 12 अप्रैल 2023 की रिपोर्ट में भी मृतक जवानों को सेना की 80 आर्टिलरी रेजिमेंट का बताया है. रिपोर्ट में मृतक जवानों के नाम गनर सागर बन्ने, कर्णलेश आर, योगेश कुमार जे, संतोष एम नागराल बताये गए हैं.



 बूम ने इसके बाद इंडियन आर्मी के पीआरओ (PRO) से वायरल दावे को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, " ये दावा फ़र्ज़ी है. चारों मृतक जवान 80 आर्टिलरी रेजिमेंट के सैनिक थे."

'18 हॉर्स रेजिमेंट' पाकिस्तान आर्मी से सम्बंधित है 

'18 हॉर्स रेजिमेंट' के बारे में पड़ताल करने पर हमें भारतीय सेना में ऐसी कोई रेजिमेंट होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना में 18 हॉर्स नाम की एक रेजिमेंट है. यहां से मदद लेकर जब और खोज की तो 03 जून 2023 को पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय का नोटिफिकेशन मिला, जिसमें '18 हॉर्स रेजिमेंट' का जिक्र था. 



माइक्रोस्कोप में झांकते पीएम मोदी की ये तस्वीर AI की मदद से तैयार की गई है

Tags:

Related Stories