सोशल मीडिया पर 29 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में एक लड़की कक्षा के अंदर डेस्क पर बैठी दिखाई दे रही है जिसे तीन लड़के लात और घूंसा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. और कोई चौथा व्यक्ति वीडियो बना रहा है. वीडियो को भारत में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बिना किसी संदर्भ के साझा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा है “वीडियो में हिजाबी लड़की के साथ कुछ मवाली लड़की लातों से लड़की को मार रहे हैं .. वीडियो पता नहीं कहां का है लेकिन जब ऐसा वीडियो नजर आता है तो खून खोलने लगता है.. RT करें ओर पता करें वीडियो कहां का है?”
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2020 में इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा के पुरवोरेजो के एक स्कूल में हुई घटना का है.
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक इंडोनेशियाई समाचार आउटलेट ट्रिब्यूनन्यूज पर एक न्यूज रिपोर्ट मिली. ट्रिब्यूनन्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 फरवरी, 2020 को अपलोड एक न्यूज़ वीडियो के विवरण में बताया गया कि यह घटना इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा के पुरवोरेजो में एक निजी स्कूल की कक्षा के अंदर की है.
रिपोर्ट में बताया गया कि स्कूल में जब यह घटना घटी तो तो स्कूल के प्रिंसिपल को पता नहीं था. रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने लड़की पर हमला करने वाले तीन छात्रों की पहचान की थी, लेकिन नाबालिग होने के कारण उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया.
हमें वायरल वीडियो के बारे में 13 फरवरी, 2020 की सीएनएन इंडोनेशिया की एक और न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा के पुरवोरेजो में हुई थी.
बूम ने वीडियो के बारे में और अधिक जानने के लिए इंडोनेशियाई समाचार आउटलेट माफिंडो के साथ काम करने वाले फै़क्ट चेकर अदि सयाफ़ित्रा से भी संपर्क किया. सयाफ़ित्रा ने पुष्टि की कि वीडियो 2020 में इंडोनेशिया में हुई एक पुरानी घटना का है. उन्होंने बूम को बताया कि "संदिग्धों को हिरासत में नहीं लिया गया क्योंकि वे नाबालिग थे."