सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक लम्बे बालों वाले व्यक्ति को पकड़े दिख रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद को मार कर भागने वाला व्यक्ति गांववालों को धमकाते हुए पकड़ा गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को सही मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
15 अप्रैल को गैंगेस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई. इसी हत्या के सन्दर्भ में उपरोक्त वीडियो शेयर किया जा रहा है.
बूम ने पाया वायरल वीडियो जनवरी 2022 का है. अतीक अहमद की हत्या से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
क्या अतीक अहमद के हत्यारों ने नहीं लगाये ‘जय श्रीराम’ के नारे? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Atiq Ahmad को मारने वाले आदमी पकड़ा गया मर कर भगा रहा था."
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो टाइम्स नाउ नवभारत के फेसबुक पेज पर 09 अप्रैल 2023 को पोस्ट किया हुआ यही वीडियो मिला. पोस्ट का शीर्षक 'अतीक अहमद के बेटे की पुलिस के सामने खुलेआम गुंडई' है. पोस्ट में बताया गया कि अतीक अहमद का बेटा ज़ीशान नाम के शख्स को खुलेआम धमकी दे रहा. बताया जाता है कि जीशान अतीक अहमद का ही रिश्तेदार है जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है.
जीशान ने धमकी और तोड़फोड़ के बाद अतीक के बेटे अली, असद और इमरान उर्फ़ गुड्डू के नाम एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. हालांकि वीडियो किस समय का टाइम्स नाउ ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन 09 अप्रैल को पोस्ट हुआ इससे ये तो स्पष्ट है कि यह वीडियो अतीक अहमद की हत्या से पहले का है.
आगे और पड़ताल करने पर इसी वीडियो के साथ नवभारत टाइम्स की 04 जनवरी 2022 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में अतीक अहमद के रिश्तेदार जीशान ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज के करेली में उसकी 5 बीघा जमीन पर अतीक अहमद के बेटे अली और उसके सहयोगियों ने कब्ज़ा कर लिया है. जीशान ने आगे कहा अली और उसके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की है और धमकी भी दी.
रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के कुछ सहयोगी है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है हालाँकि अली को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की 02 जनवरी 2022 की रिपोर्ट में भी बताया गया कि अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके कुछ सहयोगियों के विरुद्ध मारपीट और धमकाने के चलते प्रयागराज के करेली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. हिन्दुतान टाइम्स को SHO अनुराग शर्मा ने बताया कि मौके से एक एसयूवी गाड़ी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और अली सहित अन्य को पकड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि अतीक अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पकड़े गए पहले आरोपी का नाम लवलेश तिवारी है, जिसकी उम्र 22 साल है. दूसरे अभियुक्त का नाम मोहित उर्फ सनी है, जिसकी उम्र 23 साल है. तीसरे आरोपी का नाम अरुण कुमार मौर्य है, जिसकी उम्र 18 साल है. तीनों की फोटो वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति से बहुत अलग है.
पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करती नशे में धुत लड़कियों का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है