सोशल मीडिया पर असम में बांग्लादेशियों के साथ मारपीट की घटना के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में दो लोगों को कुछ लोगों के साथ लाठी से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो में पिटते दिख रहे लोग गुजरात के पालनपुर हत्याकांड मामले में आरोपी हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा पीटा जा रहा है.
बांग्लादेश में संसदीय चुनाव की घोषणा और छात्र आंदोलन के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद एक बार फिर हालात अस्थिर हो गए हैं. इसी बीच अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें भी सामने आई हैं. कथित ईशनिंदा के आरोप में दीपू चंद्र दास नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद भारत के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. इसी क्रम में भारत में बांग्लादेशियों के साथ मारपीट के दावे से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "असम में बांग्लादेशियों का इलाज बहुत ही जबरदस्त तरीके से चालू है भाइयों..." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
गुजरात का है वीडियो
वायरल वीडियो पर पालनपुर मीडिया का लोगो लगा हुआ है. संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें गुजरात के स्थानीय मीडिया आउटलेट पालनपुर मीडिया का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. अकाउंट को स्कैन करने पर हमें अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. वीडियो पर गुजराती में एक टेक्स्ट लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "हत्या का मुख्य आरोपी लालो माली (भार्गव मंडोरा) है".
कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पालनपुर में हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी भार्गव मंडोरा समेत अन्य आरोपियों की परेड निकाली और घटना के दृश्यों को रिक्रिएट किया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की और गुजरात पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
वीडियो में पिटते दिख रहे लोग हत्या के आरोपी
मुंबई समाचार की 27 दिसंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पालनपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर भरत चौधरी नाम के युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों की परेड निकाली थी. पुलिस आरोपियों को पालनपुर स्थित अरोमा सर्कल ले गई और घटना का सीन रीक्रिएट किया था और आरोपियों से घटना की जानकारी हासिल की थी.
दैनिक भास्कर की 27 दिसंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद राजमार्ग पर रामदेव होटल में बैठे नितिन कुमार, भरत चौधरी और केशर चौधरी पर 10 के करीब अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था. इस हमले में भरत चौधरी की मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम हैं - भार्गव उर्फ लालो निमेश मंडोरा, रिकी नोएल रॉक्सब्रो, भरत भूराजी राजपूत, भौतिक जगदीश परमार, गणपत सेनजी ठाकोर और अनिल शंकर बावरी.


