HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी को जीरो वोट मिलने का दावा गलत है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो बिहार की लालगंज सीट से आरजेडी की प्रत्याशी रहीं शिवानी शुक्ला का है. उनको 95483 वोट मिले थे. इसके साथ ही किसी भी सीट पर ऐसा कोई प्रत्याशी नहीं है, जिसे जीरो वोट मिले हों.

By -  Rohit Kumar |

20 Nov 2025 5:31 PM IST

एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए कह रही हैं कि एक निर्दलीय उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला, यह सोचने वाली बात है. सवाल तो उठेंगे ही. यूजर्स वीडियो के साथ यही दावा कर रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस निर्दलीय महिला प्रत्याशी को जीरो वोट मिले. 

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो बिहार की लालगंज सीट पर आरजेडी की प्रत्याशी रहीं शिवानी शुक्ला का है. उनको 95483 वोट मिले थे. इसके साथ ही बिहार की किसी भी विधानसभा सीट पर ऐसा कोई प्रत्याशी नहीं है, जिसे जीरो वोट मिले हों.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल? 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार विधानसभा चुनाव की लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा हमें एक भी वोट नहीं मिला,यह सोचने वाली बात है, खुद का वोट नही निकला, सवाल तो उठेंगे ही कि आखिर हमारा वोट गया कहां.'

एक्स और इंस्टाग्राम पर भी कई यूजर ने इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया. 

पड़ताल में क्या मिला ?

वीडियो आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला का है

बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह महिला शिवानी शुक्ला हैं वह बिहार की लालगंज सीट से आरजेडी की प्रत्याशी थीं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार उन्हें कुल 95483 वोट मिले थे. वहीं इस सीट पर बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने 127650 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी.

इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें से चार निर्दलीय थे. निर्दलीय प्रत्याशियों में सबसे कम वोट - 461 अखिलेश कुमार को मिले थे.



बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत हासिल करने के बाद 17 नवंबर 2025 को आरजेडी ने समीक्षा बैठक की थी. समीक्षा बैठक के बाद शिवानी शुक्ला ने यह दावा किया था. FirstBiharJharkhand न्यूज ने अपने एक्स हैंडल पर शिवानी शुक्ला का यह वीडियो शेयर किया था.

किसी भी प्रत्याशी को जीरो वोट नहीं मिले

बूम ने शिवानी शुक्ला के इस दावे की भी पड़ताल की. हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के रिजल्ट देखे. हमें किसी सीट पर ऐसा कोई दलीय या निर्दलीय प्रत्याशी नहीं मिला, जिसे जीरो वोट मिले हों.

हमने पाया कि गया टाउन सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शिवम कुमार सिंहा को सबसे कम 90 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी लोक परिषद पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना कुमार को 98 वोट मिले थे.



इसके अलावा हमें बिहार के चुनावी नतीजों से संबंधित ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें यह दावा किया गया हो किसी भी विधानसभा सीट पर किसी भी निर्दलीय या दलीय प्रत्याशी को जीरो वोट मिले हों.

Tags:

Related Stories