सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल है जिसमें एक शख्स को गिलास में थूकते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया यूजर जुलाई 2024 को अलीगढ़ कोर्ट में हुई घटना का बताकर वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अलीगढ़ के जिला व सत्र न्यायालय स्थित जज के चैंबर में मई 2018 की घटना का है. आरोपी एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था जिसका नाम विकास गुप्ता है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'थूक जिहाद का बिल्कुल नया वीडियो (July 2024 का) अलीगढ़ कोर्ट से. न्यायालय के जज भी हुए थूक जिहाद का शिकार.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
थूक जिहाद का बिल्कुल नया विडियो (July 2024 का) अलीगढ़ कोर्ट से।
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) July 25, 2024
न्यायालय के जज भी हुए थूक ज़िहाद का शिकार pic.twitter.com/JQfWTDkBgC
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. आरोपी शख्स का नाम विकास गुप्ता है जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.
वायरल वीडियो को पोस्ट करने वाले हैंडल समेत कमेंट सेक्शन पर कई यूजर ने इस वीडियो को साल 2018 का बताया था. इसके बाद हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट TimesofIndia की 29 मई 2018 की एक रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, विकास गुप्ता नाम का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महिला जज को पानी में थूक मिलाकर देता था. इसका वीडियो सामने आने के बाद विकास गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. घटना की पुष्टि करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय के जज पीके सिंह ने बताया था कि मामले में जांच बिठाई गई है.
न्यूज वेबसाइट अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला जज को कई दिनों से चपरासी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) पर शक था कि उनके पानी में कुछ मिलाया जाता है. सच्चाई का पता लगाने के लिए उन्होंने फाइल के बीच छुपाकर कैमरा रख दिया था. इसके बाद उन्होंने आरोपी चपरासी को पानी लाने के लिए कहा. जब आरोपी ने उन्हें पानी दिया तो उन्हें उसमें कुछ अजीब लगा. इसके बाद उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो उसमें चपरासी पानी में थूक मिलाते नजर आया.
इसके अलावा हमें न्यूज वेबसाइट एबीपी न्यूज, जी न्यूज पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिलीं, जिसमें आरोपी का नाम विकास गुप्ता बताया गया है.