HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अभिनेता अक्षय कुमार का पुराना वीडियो हालिया मणिपुर की घटना से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि अभिनेता अक्षय कुमार का वायरल वीडियो जनवरी 2017 का है. उस वक्त बेंगलुरु में सामूहिक रूप से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था.

By - Sachin Baghel | 21 July 2023 11:04 AM GMT

मणिपुर में 2 महिलाओं को खुले में नग्न परेड कराती हुई भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मणिपुर से जोड़कर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी सन्दर्भ में अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं. वह महिलाओं के कपड़ों और रात को घूमने को लेकर टिप्पणी करने वालों की आलोचना कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया यूज़र्स इसे मणिपुर की घटना पर दिया अक्षय कुमार का हालिया बयान बताकर वायरल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच दो महीने से अधिक समय से हिंसा चल रही है, जिसमें 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में दो नग्न महिलाओं को परेड कराती भीड़ का वीडियो वायरल हुआ. स्क्रॉल की 19 जुलाई की रिपोर्ट में मुताबिक, वीडियो में दिख रही महिला के रिश्तेदार ने 18 मई को दर्ज पुलिस रिपोर्ट में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की बात कही है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी का है, हालिया मणिपुर की घटना से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. 

ट्विटर पर एक यूज़र ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अक्षय कुमार ने मणिपुर हिंसा के बारे में बोला.' (Akshay Kumar Speaks About #ManipurViolence #Manipur 🫂 #shameful #Manipur #नरेंद्र_मोदी_इस्तीफा_दो #मणिपुर #Kuki #Meitei #SupremeCourtOfIndia #MamaKeTechieYuva #ManipurViolence #TejRan #वायरल'.) (आर्काइव लिंक )


ट्विटर पर अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को मणिपुर की घटना से जोड़कर शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.  

फ़ेसबुक पर भी एक यूज़र ने यह वीडियो मणिपुर का बताकर शेयर किया है.  


फ़ैक्ट चेक 

हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक पूरा देखा तो एक जगह अक्षय कुमार कहते हैं, 'भगवान न करे जो बैंगलोर में हुआ है वो आपकी बहन या बेटी क साथ हो.' इससे हमें अंदेशा हुआ कि यह वीडियो मणिपुर की घटना से सम्बंधित नहीं है. 

इसके बाद अक्षय कुमार और बैंगलोर से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर 05 जनवरी 2017 का एनडीटीवी पर अक्षय कुमार का वीडियो मिला. यह वीडियो हूबहू वायरल वीडियो के समान है जिसमें अक्षय कुमार बेंगलुरु में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि 'ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर अपना आक्रोश साझा किया है और हमलावरों की तुलना "जानवरों" से की.'

Full View


 05 जनवरी 2017 का अभिनेता अक्षय कुमार का ट्वीट भी मिला जिसमें यह वीडियो संलग्न है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "बेंगलुरु की घटना से मुझे महसूस होता है कि हम इंसानों से जानवरों की ओर जा रहे हैं, बल्कि जानवरों से राक्षसों की ओर, क्योंकि जानवर भी बेहतर हैं! सचमुच शर्मनाक"


बीबीसी की 05 जनवरी 2017 की रिपोर्ट के अनुसार नयी साल की शाम को बेंगलुरु की महात्मेंमा गांधी रोड पर आयोजित सेलिब्रशन के दौरान महिलाओं के साथ सामूहिक रूप में छेड़छाड़ की गयी. पुलिस ने अधिकारिक शिकायत न मिलने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की. इसी घटना से आहत होकर अक्षय कुमार ने नाराज़गी जाहिर करते हुए वीडियो ट्वीट किया था. 

अंत में बूम ने हालिया मणिपुर घटना के सन्दर्भ में अक्षय कुमार से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो कि वीडियो नहीं मिला. हालांकि 20 जुलाई 2023 का ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने मणिपुर की हालिया घटना के बारे में बोला है. उन्होंने लिखा, "मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई. मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे."


नांगल डैम के दावे से वायरल यह पुराना वीडियो हिमाचल प्रदेश के बालू ब्रिज का है

Related Stories