बीते 13 अप्रैल को मध्यप्रदेश के खरगोन के बोरावां गांव गए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में अखिलेश यादव के पीछे मौजूद एक व्यक्ति को लेकर दावा किया जा रहा है कि बीते दिनों प्रयागराज में पूर्व सांसद व गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या करने वाले व्यक्ति का संबंध समाजवादी पार्टी से है. तस्वीर में व्यक्ति के चेहरे को लाल रंग से घेरा गया है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. वायरल तस्वीर में अखिलेश यादव के पीछे खड़े व्यक्ति मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव हैं.
बीते 15 अप्रैल की देर रात प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल के बाहर पूर्व सांसद व गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद तीनों शूटरों अरुण मौर्या, सनी सिंह और लवलेश तिवारी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ साझा किया गया है. जिसका हिंदी अनुवाद है, “ब्रेकिंग न्यूज दोनों हत्यारों की पहचान कर ली गई है, वे दोनों समाजवादी पार्टी के हैं. रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद और उनके भाई समाजवादी पार्टी के बारे में कई काली करतूतों को जानते हैं. अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के लोगों की मदद से उन्हें मार डाला. अब हम जान गए हैं कि असली कातिल कौन है”.
वहीं फ़ेसबुक पर यह तस्वीर हिंदी कैप्शन के साथ भी वायरल है.
वायरल तस्वीर से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें अखिलेश यादव के आधिकारिक अकाउंट से 13 अप्रैल 2023 को किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल तस्वीर भी मौजूद थी.
यह तस्वीर बीते 13 अप्रैल को मध्यप्रदेश के खरगोन दौरे की थी, जहां अखिलेश यादव ने बोरावां ग्राम में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. हमें इस दौरान की कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स भी मिली थी.
अभी तक मिली जानकारियों के आधार पर हमने फ़ेसबुक सर्च किया तो हमें खरगोन के कसरावद तहसील के रिपोर्टर अबरार पठान के फ़ेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो मिला. 14 अप्रैल को पोस्ट किए गए वीडियो में उक्त व्यक्ति को भी देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने अतीक अहमद की हत्या करने वाले शूटरों की तस्वीर से वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का मिलान किया, तो हमें कोई समानता नहीं दिखी.
हमने इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में मौजूद तीनों आरोपियों की तस्वीर से उक्त व्यक्ति के चेहरे का मिलान किया. आप नीचे मौजूद तस्वीर में अंतर साफ़ देख सकते हैं.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति की पड़ताल करने के लिए अखिलेश यादव के कार्यक्रम में मौजूद रहे सपा नेता जयपाल सिंह यादव से संपर्क किया. जयपाल ने फ़ोटो देखने के बाद बताया कि यह सीहोर जिले के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार यादव हैं. हमने जयपाल यादव की मदद से राज कुमार यादव से भी संपर्क किया.
राजकुमार यादव ने बूम के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की कि वायरल तस्वीर में वे ही मौजूद हैं. उन्होंने हमें उक्त कार्यक्रम की कई अन्य फ़ोटो भी भेजी. आप उन तस्वीरों को नीचे देख सकते हैं.
इस दौरान राजकुमार यादव ने बूम को बताया कि "मैं मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का ही रहने वाला हूं और मैं जिले के यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी हूं. वायरल तस्वीर बीते 13 अप्रैल की है, जब अखिलेश यादव बोरावां आए थे. जिस किसी ने भी मेरी यह तस्वीर गलत दावों से वायरल की है, मैं उसके ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज करूंगा. इसके लिए 19 अप्रैल को सीहोर के एसपी से भी मुलाक़ात करूंगा".
जांच में हमने प्रयागराज पुलिस से भी संपर्क किया और यह पता करने की कोशिश की, कि क्या इन तीनों आरोपियों के अलावा भी अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के आरोप में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है. तो हमें प्रयागराज पुलिस के पीआरओ ने बताया कि “अभी तक इस मामले में उन तीनों हत्यारों को ही पकड़ा गया है. इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने नहीं आई है. मैंने वायरल तस्वीर भी देखी है, उसमें मौजूद शख्स इस मामले में संदिग्ध नहीं है”.