फैक्ट चेक

अभिनेता प्रकाश राज की एआई निर्मित तस्वीर महाकुंभ में जाने के गलत दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि महाकुंभ में गंगा स्नान करते हुए फिल्म अभिनेता प्रकाश राज की तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है. प्रकाश राज ने अपने एक्स अकाउंट पर महाकुंभ में जाने के वायरल दावे को फेक बताया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

29 Jan 2025 3:16 PM IST

Fact  Check : Actor Prakash Raj In Mahakumbha 2025 Prayagraj

सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज की फोटो महाकुंभ में स्नान करने के दावे के साथ वायरल हो रही है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अभिनेता प्रकाश राज ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचकर गंगा में स्नान किया है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि प्रकाश राज की यह तस्वीर एआई जनरेटेड है. अभिनेता प्रकाश राज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में नहीं पहुंचे हैं. 

एक्स यूजर ने प्रकाश राज की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'महाकुंभ की इतनी ज्यादा महिमा है कि, इसमें देवता ही नही बल्कि सनातन की समाप्ति चाहने वाले असूर भी स्नान करते हैं।' 



आर्काइव लिंक

 

फैक्ट चेक 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किया. हमें एक भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे प्रकाश राज के महाकुंभ में जाने की पुष्टि हो. 

तस्वीर की जांच के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation का इस्तेमाल किया. जिसने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की 99.9% संभावना व्यक्त की. 

वायरल तस्वीर का रिजल्ट 



अपनी जांच में हमने फिल्म अभिनेता प्रकाश राज के एक्स हैंडल को भी खंगाला. उन्होंने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से वायरल हो रही तस्वीर और महाकुंभ में जाने के दावे का खंडन किया है. उन्होंने बताया है कि वायरल तस्वीर और दावा फेक है. अपने ट्वीट में उन्होंने फेक दावा करने वाले यूजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है. 



आर्काइव लिंक


Tags:

Related Stories