HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश का वीडियो भारत में ट्रेन हादसे की साजिश के सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वीडियो भारत का नहीं है, वीडियो में दिख रही ट्रेन पर इसके बांग्लादेश से होने के पक्के सबूत मौजूद हैं.

By -  Shivam Bhardwaj |

17 Jan 2026 5:01 PM IST

भारत में ट्रेन हादसे की साजिश के सांप्रदायिक दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक बच्चे को देखा जा सकता है जो इंजन और कोच के बीच कपलिंग वाली जगह पर एक पत्थर की सहायता से ठोंकपीट कर रहा है. वीडियो में और भी बच्चे मौजूद हैं जो इंजन पर चढ़े हुए हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है. बांग्लादेशी वीडियो क्रिएटर ने इसे ढाका के मुख्य रेलवे स्टेशन कमलापुर का बताते हुए शेयर किया था.

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक पेज से वीडियो को शेयर करते हुए सांप्रदायिक नफरत भरे शब्दों में लिखा गया है, 'हमें भारत की सीमा के बाहर स्थित पाकिस्तान से डर नहीं लगता, हमें भारत के अंदर मौजूद हजारों छोटे-छोटे पाकिस्तानों से डर लगता है.' आर्काइव लिंक

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

बांग्लादेश रेलवे की ट्रेन 

पूरे वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इस वीडियो के बांग्लादेश से होने के साक्ष्य मिले. कोच के अगले हिस्से पर WECDR लिखा हुआ देखा जा सकता है. जांच में सामने आया कि WECDR बांग्लादेश रेलवे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक विशिष्ट प्रकार के कोच का कोड है.


ट्रेन पर BR लिखा हुआ देखा जा सकता है, जोकि बांग्लादेश रेलवे को प्रजेंट करता है. इसके अलावा कोच पर गेट के बराबर में बंगाली भाषा में Shovan (शोवान ) लिखा हुआ है. जांच में सामने आया कि Shovan बांग्लादेश रेलवे द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला नॉन ऐसी कम्पार्टमेंट है जिसमें यात्रियों के बैठने के लिए चेयर सीट और बेंच स्टाइल व्यवस्था होती है. 




बांग्लादेशी यूजर ने कमलापुर रेलवे स्टेशन का बताते हुए शेयर किया वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें बांग्लादेश आधारित डिजिटल क्रिएटर के फेसबुक अकाउंट से 28 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया वीडियो मिला. यूजर ने वीडियो को संवेदनशील कंटेंट की चेतावनी के साथ बंगाली भाषा में एक व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसका मोटे तौर पर हिंदी अनुवाद है, 'सभी बच्चे प्रशिक्षित हैं, बच्चे काम कर रहे हैं, कमलापुर.' यूजर ने वीडियो को कमलापुर रेलवे स्टेशन का बताया है जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका का मुख्य रेलवे स्टेशन है. 


Full View




Tags:

Related Stories