फैक्ट चेक

एक शख्स का चार महिलाओं से एक साथ शादी करने का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

वीडियो के क्रिएटर ब्रजेश तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दुल्हनें असल में लड़के हैं, जो लड़कियों का रोल प्ले कर रहे हैं.

By - Jagriti Trisha | 9 Dec 2023 5:55 PM IST

एक शख्स का चार महिलाओं से एक साथ शादी करने का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स चार लड़कियों के साथ फेरे लेते और शादी करते हुए दिख रहा है.

बूम की पड़ताल में यह स्क्रिप्टेड पाया गया है, जिसे एक एक्टर और कंटेंट क्रिएटर ब्रजेश तिवारी ने बनाया है. तिवारी ने बूम को बताया कि "हमने वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया था. वीडियो में दुल्हन का एक्टिंग कर रही लड़कियां असल में लड़के हैं."

यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि इस शख्स ने एक साथ चार लड़कियों से शादी की है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को तरह-तरह के महिला-विरोधी कैप्शंस के साथ बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं.

X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "जब आप परीक्षा में विकल्प 'E' चुनते हैं..उपरोक्त सभी."

X पर एक यूजर ने लिखा, "ये आदमी सोच रहा है कि ये किसी रेलगाड़ी का इंजन है."

इसके अलावा हमें X पर और भी अलग-अलग कैप्शंस के साथ पोस्ट मिले. यहां देखें.

फेसबुक पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए हमें कई पोस्ट मिले. खुद को एक न्यूज पोर्टल क्लेम करने वाले पेज 'मेट्रो मुंबई' के हैंडल ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'एक साथ चार लड़कियों से रचाई शादी, मंडप में लिए सात फेरे, लेकिन दूल्हा..."


इसके अलावा और भी फेसबुक हैंडल्स पर हमें यह वीडियो मिला. यहां, यहां देखें.

वन इंडिया के यूट्यूब हैंडल पर भी यह वीडियो उपलब्ध है.

Full View


फैक्ट चेक

बूम ने जब वीडियो देखा तो लगा कि यह स्क्रिप्टेड है, वहां असली शादी जैसा माहौल नहीं था. उसके बाद मूल वीडियो तक पहुंचने के लिए हमने वायरल वीडियो के की फ्रेम को निकाल कर रिवर्स इमेज पर सर्च किया. इसके जरिए हमें एक्टर बृजेश का एक यूट्यूब चैनल मिला, जिस पर करीब दस दिन पहले यह वीडियो अपलोड की गई थी. वीडियो के साथ लिखा था, "एक विवाह ऐसा भी."

Full View


यूट्यूब चैनल देखने से पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स एक्टर बृजेश हैं, क्योंकि वीडियो में दिख रहे शख्स और चैनल के प्रोफाइल पर लगी पिक्चर, सेम व्यक्ति की है. वहां से हमें बृजेश का इंस्टाग्राम हैंडल मिला. उसके बाद हम उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर गए. वहां भी यह वीडियो मौजूद है.


उसी गेटअप में उनके हैंडल से और भी वीडियोज अपलोड की गई हैं, जिससे पता चलता है कि वायरल वीडियो रियल नहीं है. सेम गेटअप में एक वीडियो में वो खुद भी बताते नजर आते हैं कि वो लक्ष्मी पैलेस में शूट करने आए हैं.


पुष्टि के लिए हमने क्रिएटर से इंस्टाग्राम मैसेंजर के जरिए संपर्क भी किया. उन्होंने बताया कि वो महोबा, उत्तर प्रदेश से हैं और एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने वीडियो को एंटरटेंमेंट पर्पस से बनाया था. उन्होंने आगे बताया कि वे एक मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. वीडियो में दिख रही लड़कियां असल मे लड़के हैं. जिन्हें शूट के लिए वैसे गेटअप में तैयार किया गया है.

हमारे यह पूछने पर कि हमारे यहां इस तरह की शादियां वैध नहीं हैं तो फिर इस वीडियो के पीछे का क्या मकसद था. तो उन्होंने बताया कि "हम जो रियल में नहीं कर सकते वो रील में तो कर ही सकते हैं. हम इसपर लोगों की मानसिकता भी जानना चाहते थे कि वे इसपर क्या सोचते हैं."

इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे फेक हैं. ये विडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे बृजेश तिवारी नाम के क्रिएटर ने मनोरंजन के उद्देश्य से शूट किया था.

Tags:

Related Stories