थाईलैंड के बीच पर फेंकी गई एक सेक्स डॉल की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स द्वारा इस झूठे दावे के साथ शेयर की जा रही है कि तस्वीर में एक महिला का शव है, जिसके साथ मालदीव में सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.
बूम ने पाया कि ये दावे झूठे हैं, तस्वीर में अगस्त 2022 में थाईलैंड के एक बीच पर मिली एक सेक्स डॉल है.
नई दिल्ली और माले के बीच तनावपूर्ण संबंधों ने ऑनलाइन गलत सूचनाओं की एक लहर पैदा कर दी है. ये तनाव तब पैदा हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप में स्नॉर्कलिंग का एक वीडियो पोस्ट किया और भारतीयों से लोकल होलीडे डेस्टिनेशन्स को पसंद करने का आग्रह किया. उनके फॉलोवर्स इसे मालदीव के खिलाफ एक कड़ा संदेश बता रहे हैं. ऑनलाइन स्लग फेस्ट में शामिल होने के दौरान एक्स पर पीएम मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मालदीव के तीन मंत्रियों को बाद में निलंबित कर दिया गया था.
इस घटना के बाद से ही भारत में सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी यूजर्स द्वारा मालदीव को टारगेट करते हुए बहुत सी फ़र्जी और भ्रामक तस्वीरें तथा वीडियोज शेयर की जा रही हैं.
मालदीव के बीच पर एक नग्न महिला के मृत अवस्था में पाए जाने के दावे से यह तस्वीर तब से ही वायरल है. एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मालदीव घूमने गई एक लड़की समुद्र किनारे नग्न अवस्था में मृत पाई गई. हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे प्रताड़ित किया गया!"
अंग्रेजी कैप्शन के साथ एक अन्य एक्स यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है.
फैक्ट चेक
बूम ने पाया कि तस्वीर अगस्त 2022 की है. इसमें दिख रही महिला असल में थाईलैंड के बीच पर पाई गई एक सेक्स डॉल है और इसका भारत-मालदीव विवाद से कोई संबंध नहीं है.
इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यह तस्वीर मौजूद थी. इन रिपोर्ट्स में 22 अगस्त, 2022 को प्रकाशित न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट भी शामिल थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक महिला की लाश होने के बारे में कॉल का जवाब दिया था, जिसे थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में बैंग बीच पर पाया गया था. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, पुलिस ने पाया कि लाश वास्तव में एक "सेक्स डॉल" थी.
फिर हमने घटना के लेकर लोकल न्यूज रिपोर्ट्स को तलाशना शुरू किया. हमें Thethaiger की 19 अगस्त, 2022 की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, ये डॉल 18 अगस्त को समुद्र तट पर मिली थी. पुलिस ने पाया कि वह "एवी सेक्स डॉल" थी. पुलिस ने जब उस डॉल से लिपटी चादर हटाई, तो पाया कि डॉल का सिर नहीं था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस डॉल की कीमत लगभग 20,000 baht (लगभग 47,000 रुपये) है.
रिपोर्ट में 19 अगस्त को फेसबुक पर बैंग सेन बीच को डेडीकेटेड एक पेज द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट भी शामिल है. इस पोस्ट में डॉल की अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं.