एक्सप्लेनर्स

होली के मौके पर PhonePe कैशबैक मिलने के दावे वाले फर्जी लिंक वायरल

बूम ने पाया कि स्कैमर कैशबैक का लालच देकर एक फर्जी लिंक उपलब्ध कराते हैं और फोनपे मोबाइल ऐप पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर ठगी करते हैं.

By -  Rohit Kumar |

13 March 2025 4:52 PM IST

PhonePe viral Fake link claiming to get cashback on Holi

होली के मौके पर सोशल मीडिया पर स्क्रैच कूपन कार्ड के जरिए कैशबैक देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली कई पोस्ट वायरल हैं. इन पोस्ट में फर्जी वेबसाइट के लिंक हैं, जिनमें अलग-अलग सरकारी योजनाओं और त्योहारों के नाम पर पेमेंट ऐप PhonePe की तरफ से कैशबैक मिलने की बात कही गई है.

वास्तविकता में यह स्कैम लिंक कैशबैक के बजाए उल्टा पेमेंट रिक्वेस्ट के माध्यम से यूजर के अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं. 

फेसबुक पर इस तरह के कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें ऐसी ही स्कैम लिंक शामिल हैं. इन पोस्ट में PhonePe के कलर और डिजाइन पैटर्न वाले ग्राफिक हैं.  इसमें लिखा है कि फोनपे की तरफ से आपको फ्री कैशबैक मिला है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने ऐसा ही एक स्कैम लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'आपको मिला है फोनपे की तरफ से फ्री कैशबैक रु 3890 .'



Holli-Happy के नाम से बने एक फर्जी पेज ने स्कैम लिंक के साथ ग्राफिक पोस्टर में लिखा, 'इस होली आपको मिला है फोनपे की तरफ से फ्री कैशबैक रु 3000.'



फेसबुक की ऐड लाइब्रेरी पर भी ऐसे कई विज्ञापन हैं, जिनमें इस तरह की फर्जी वेबसाइट के स्कैम लिंक थे. इस लिंक को क्लिक करने पर मोबाइल में पेमेंट ऐप ओपन हो जाती है जिसमें पेमेंट रिक्वेस्ट मिलती है. इसे कंप्लीट करने पर कैशबैक मिलने के बजाए उल्टा पैसे कट जाते हैं.  



कैशबैक के नाम पर कैसे होता है स्कैम 

इस तरह के विज्ञापनों और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्ट को क्लिक करने पर मोबाइल पर ओपन करने पर एक वेबपेज खुलता होता है. इनमें एक स्कैम लिंक होता है, जिसे क्लिक करने पर यूजर को पेमेंट करने के लिए रिक्वेस्ट मिलती है, इसे पूरा करने पर व्यक्ति के खाते से रुपये कट जाते हैं. इसे नीचे एक उदाहरण के जरिए समझा जा सकता है-

सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट की लिंक को ओपन करने पर इसमें एक वेबपेज ओपन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर 2000 रुपये मिलने की बात लिखी थी और इसके साथ ही रुपये प्राप्त करने के लिए स्क्रैच कार्ड बना था.



हमने जब इसे स्क्रैच किया तो उसमें 679 रु इनाम राशि दिखाई दी. इसके साथ ही फोनपे एप ओपन होता है और इसमें एक Sadab Khan VRN नाम से 679 रुपये के पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट विंडो ओपन हो गई. इसको प्रोसीड करने पर हमारे अकाउंट से पैसे कट हो सकते थे, इसलिए हमने उसे वहीं बंद कर दिया.

 

फर्जी लिंक बनाकर स्कैम करने का तरीका

हमने शेयर किए गए यूआरएल लिंक (https://f.shopernova.com/aru/) को देखा तो पाया कि यह डोनेम नेम (shopernova.com) और लिंक दोनों ही फर्जी है. हमने डोमेन नाम का प्रबंधन करने वाली संस्था (ICANN) की वेबसाइट पर इस डोमेन को देखा, जिसके अनुसार इस डोमेन को किसी इंडिविजुअल व्यक्ति द्वारा 12 फरवरी 2025 को रजिस्टर किया गया था.

दरअसल स्कैमर इस तरह की फैक स्कैम लिंक बनाकर अलग-अलग तरीके लोगों को ठगने का काम करते हैं.

इसी तरह पिछले साल 'पीएम जन धन योजना' के नाम पर हर व्यक्ति को 2,000 रुपये मुफ्त मिलने का झूठा दावा करके फर्जी स्कैम पोस्ट शेयर किए गए थे. हमने इसका फैक्ट चेक भी किया था. 

स्कैमर नकली कैशबैक या इनाम का लालच देकर पेमेंट रिक्वेस्ट के माध्यम से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. फोनपे इस तरह के स्कैम से बचने के लिए अपने ट्रस्ट एंड सेफ्टी ब्लॉग में लोगों को अवेयर करता है.



Tags:

Related Stories