'पीएम जन धन योजना' के तहत हर व्यक्ति को ₹2,000 मुफ्त मिलने का झूठा दावा वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ₹ 2000 प्राप्त करने के लिए शेयर की जा रही लिंक, एक फ़र्ज़ी और स्कैम लिंक है.

सोशल मीडिया पर भारत सरकार की 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' के दावे वाली एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा कि भारत सरकार की तरफ से हर भारतीय नागरिक को ₹2,000 मुफ्त मिलेंगे. रूपये अपने बैंक अंकाउट में प्राप्त करने के लिए तस्वीर के साथ एक लिंक दी गई है, जिस पर क्लिक करने को कहा गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. शेयर की जा रही लिंक भारत सरकार की 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' के अधिकारिक वेबसाइट की नहीं बल्कि एक स्कैम लिंक है.
यह झूठा दावा सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है. फे़सबुक यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सभी नागरिकों को 2000 तक मुफ्त मिल रहा है"
फै़क्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले शेयर की जा रही लिंक के डोमेन नेम (https://cashbackcart.xyz) को देखा, जो देखने पर ही फ़र्ज़ी प्रतीत होता है क्योंकि भारत सरकार के अधिकारिक वेबसाइट का डोमेन नेम डॉट गवर्नमेंट(.GOV) होता है.
इसके बाद हमने गूगल पर दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ मीडिया रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो किसी भी तरह इस दावे की पुष्टी करती हो कि सरकार 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' के तहत हर भारतीय नागरिक को ₹2,000 दे रही हो.
हमने 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' को लेकर भारत सरकार के अधिकारिक पोर्टल(www.india.gov.in) पर सर्च किया, जिसमें बताया गया कि "प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) की घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से की थी जिसका शुभारम्भ 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में किया गया. इस योजना के तहत शून्य जमा राशि के साथ खाते खोले जाते हैं."
सरकार के इस अधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, "प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है."
इसके बाद हमने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए बनाई गई अधिकारिक वेबसाइट (https://pmjdy.gov.in/hi-home) को भी देखा, जिसमें इस योजना को लेकर सभी तरह की जानकारी दी गई है. वेबसाइट पर हर भारतीय नागरिक को ₹2,000 मुफ्त देने जैसी कोई बात नहीं कही गई है.
हमने अधिकारिक वेबसाइट पर योजना से जुड़े लाभों को देखा, वहां पर भी 2000 रूपए देने जैसी कोई बात नहीं कही गई है.
इसके बाद हमने डोमेन नाम का प्रबंधन करने वाली संस्था (ICANN) की वेबसाइट पर इस डोमेन को देखा, जिसके अनुसार इस डोमेन को किसी इंडिविजुअल व्यक्ति द्वारा जनवरी12, 2023 को रजिस्टर किया गया था.
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस लिंक को मोबाइल पर ओपन करने पर एक वेबपेज ओपन होता है, जिस पर धनराशी को अपने खाते में भेजने के लिए नीचे क्लिक करने के लिए कहा गया है. मोबाइल के माध्यम से ओपन करने पर यह लिंक सीधे पेटीएम एप को ओपन करके Jarrar(q209792806@ybl) नाम के यूज़र को 1995 रूपये का पेमेंट करने के लिए प्रोसीड विंडो को ओपन कर देता है. जिसको प्रोसीड करने पर व्यक्ति को रूपये मिलने के बजाए उसके खाते से रूपये कट जाएंगे.