ट्विटर और फ़ेसबुक पर एक वीडियो क्लिप एवं फ़ोटो वायरल हो रही है जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता नाच रहे हैं | दावा किया जा रहा है की आरएसएस के मुख्यालय (नागपुर) के सामने क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड की जीत का जश्न मना रहे हैं | आपको बता दें की यह दावे फ़र्ज़ी हैं और वीडियो क्लिप का विश्वकप से कोई नाता नहीं है |
हाल ही में 14 जुलाई को क्रिकेट विश्वकप का अंतिम मुकाबला इंग्लैंड और नूज़ीलैण्ड के बीच खेला गया | इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड विश्वकप जीत गया और इसी जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे दावे किये जाने लगे | इन्हीं दावों में से कुछ नीचे देख सकते हैं |
फ़ेसबुक की इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
इन पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने देखा की वीडियो क्लिप में इंडिया टीवी का लोगो है | इस तरह के वीडियो को ढूंढने के लिए यूट्यूब और गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किया | हमने 'आरएसएस इंग्लैंड जीत' जैसे शब्दों को खोजै परन्तु कोई परिणाम नहीं मिला | हमने 'rss activist dancing' कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो एक वीडियो क्लिप मिली जो वायरल वीडियो का लम्बा वर्शन है |
आप वीडियो में देख सकते हैं की स्वयंसेवकों ने आरएसएस के तृतीय शिक्षा वर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था | यह वीडियो यूट्यूब पर दिसंबर 2015, मतलब आज से लगभग चार साल पहले रिकॉर्ड एवं अपलोड हुआ है | इस वीडियो को क्लिप करके वायरल किया जा रहा है और इस लेख को लिखने तक अलग अलग पोस्ट को सौ से ज्यादा बार शेयर किया जा चूका है | गौर करने वाली बात यह है की वायरल वीडियो क्लिप में वॉइस ओवर ने कभी इंग्लैंड या विश्वकप की बात नहीं की बल्क़ि स्वयंसेवको के नाच एवं उनके अनुशाषन पर सवाल किये जा रहे हैं |
इस वीडियो की जांच से मालूम होता है की यह इंग्लैंड एवं क्रिकेट विश्वकप से दूर-दूर तक नाता नहीं रखता |