क्या है वो महत्वपूर्ण तथ्य
रिपोर्ट में ये तो लिखा है की जंतर मंतर पर यह विरोध प्रदर्शन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (ऍम.आर.ऍम) के अगुआई में आयोजित किया गया था, पर कहीं भी इस बात की कोई ज़िक्र नहीं की ऍम.आर.ऍम का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कोई ताल्लुक है | आपको बता दें की ऍम.आर.ऍम. दरअसल आर.एस.एस.के सिद्धांतों पर चलता है और संघ के कई प्रचारक इस संस्था के मार्गदर्शक हैं | यहां तक की एम्.आर.एम् ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इंद्रेश कुमार का, जो संघ के सदस्य हैं, ज़िक्र मार्गदर्शक के तौर पर किया है | दरअसल एम्.आर.एम् की नीवं ही संघ प्रचारक के.एस. सुदर्शन के पहल पर वर्ष 2002 में रखी गयी थी | जबकि एम्.आर.एम् एक विचारधारा को दर्शाता है, ये कहना की वो पुरे मुस्लिम समुदाय के विचारधारा को प्रस्तुत करता है सरासर गलत होगा | इस लिहाज़ से यह हेडलाइन भ्रामक नज़र आती है |पड़ताल
जब बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के मदद से इस पोस्ट के बारे में पता लगाने की कोशिश की तो हमें कोई सफलता नहीं मिली | हालांकि कुछ कीवर्ड्स के सहारे जब हमने ट्विटर पर कोशिश की तो इस ख़बर से संबंद्धित कई पोस्ट्स मिले |मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्रारा श्री राम मंदिर के जल्दी निर्माण हेतु दिनांक 16 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन pic.twitter.com/OCVFniA4FA
— पवनअग्रवालबाबा स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (@6sTXuQm550Kpzps) December 17, 2018
*दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर जय भारत मंच एंव मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में धर्मं सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी ज.भा.मं. एंव मु.रा.मं. के संरक्षक व जय भारत मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान् गिरिश जुआल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/eCFg5cYI9c
— Sudhanshu Seth Gandhi (@sudhanshunagraj) December 17, 2018
भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर जंतर-मंतर पर जुटे मुस्लिम समुदाय के लोग! कर डाली ये बड़ी मांग… https://t.co/IsQyhasOXx pic.twitter.com/FSdygUV7Sf
— RN times (@RNTimesOfficial) December 17, 2018
#अयोध्या राममंदिर बनाने की मांग लेकर देशभर से जुटे मुस्लिम बंधु,जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन।उन्होंने कहा कि राममंदिर को तोड़कर वहाँ पर मस्जिद का निर्माण किया गया था। इस कारण वह इस्लाम के अनुसार पूजास्थल नहीं था। इसलिए उस पर सियासत गलतhttps://t.co/1HXEOnaanV#NationWantsRamMandir pic.twitter.com/yIRcYG5hYn
— प्रशान्त सोनी (@PrashantSoniCG) December 17, 2018