एक्सप्लेनर्स

महाकुंभ में आतंकी से लेकर जॉन सीना के डुबकी लगाने तक, AI जनरेटेड कंटेंट से फैलाया गया झूठ

महाकुंभ के दौरान हमने AI के इस्तेमाल से बनाए गए कंटेट का फैक्ट चेक किया. इसमें WWE रेसलर्स के संगम में डुबकी लगाने से लेकर मोनालिसा के नए लुक समेत कई दावे शामिल हैं.

By -  Shivam Bhardwaj |

13 Feb 2025 2:08 PM IST

AI generated Fake claims during Mahakumbh

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर गलत और भ्रामक दावों के साथ वीडियो और तस्वीरें वायरल की जा रही हैं. इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी खूब इस्तेमाल किया गया. बूम अब तक ऐसे सात दावों का फैक्ट चेक कर चुका है. इसमें WWE रेसलर जॉन सीना, अंडरटेकर के संगम में डुबकी लगाने से लेकर फ्लाइट अनाउंसमेंट के दौरान विदेशी पायलट के महाकुंभ के गुणगान समेत कई रिपोर्ट शामिल हैं.

1 - महाकुंभ से आतंकी अयूब खान की गिरफ्तारी का फर्जी दावा

दावा: महाकुंभ के दौरान साधु के वेश में घूम रहे आतंकी अयूब खान की गिरफ्तारी हुई.

फैक्ट चेक: बूम ने जांच में पाया कि आतंकी अयूब खान के नाम से वायरल तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है. AI डिटेक्शन टूल Hive Moderation के मुताबिक वायरल तस्वीर के AI जनित होने की संभावना 97.4 प्रतिशत है.

वहीं मेला क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने आतंकी की गिरफ्तारी को फर्जी सूचना बताते हुए कहा कि कुंभ मेला परिसर में अयूब खान की गिरफ्तारी का दावा गलत है, कुंभ में साधु के वेश में कोई आतंकी नहीं पकड़ा गया. पूरी रिपोर्ट पढ़ें

2- महाकुंभ में WWE रेसलर्स अंडरटेकर, जॉन सीना के डुबकी लगाने की AI तस्वीरें

दावा: महाकुंभ के दौरान WWE रेसलर्स ने संगम में डुबकी लगाई.

फैक्ट चेक: बूम ने जांच में पाया कि इन रेसलर्स की सभी तस्वीरें AI जनरेटेड थीं. तस्वीरों की सत्यता की जांच के लिए एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation और Wasitai पर तस्वीरों को अपलोड किया गया. दोनों ही टूल ने इन तस्वीरों में AI के इस्तेमाल की प्रबल संभावना जताई. पूरी रिपोर्ट पढ़ें



3 - प्रकाश राज की संगम में डुबकी लगाने के दावे से AI तस्वीर वायरल

दावा: अभिनेता प्रकाश राज ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई.

फैक्ट चेक: बूम ने जांच में पाया कि प्रकाश राज की यह तस्वीर एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की 99.9% संभावना बताई.

अभिनेता ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर ऐसे दावों का खंडन किया. अपने पोस्ट में उन्होंने फेक दावा करने वाले यूजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही थी. पूरी रिपोर्ट पढ़ें



4- महाकुंभ में 120 फीट लंबा सांप निकालने का फेक वीडियो

दावा: महाकुंभ के दौरान एक विशालकाय सांप का वीडियो शेयर करते हुए तमाम यूजर्स ने सांप के मेला परिसर में निकलने का दावा किया था.

फैक्ट चेक: बूम ने जांच में पाया कि महाकुंभ में सांप निकलने के दावे से वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है. Linda's AI LIVE यूट्यूब चैनल पर यह पूरा वीडियो मौजूद है. इस वीडियो को एआई एक्सपर्ट कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. इसके अलावा AI डिटेक्शन टूल Waitsai ने भी इसके विजुअल्स को AI जनित बताया. पूरी रिपोर्ट पढ़ें

5 - धीरेंद्र शास्त्री की भविष्यवाणी के दावे से फर्जी लेटर वायरल

दावा: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर एक कागज पर पहले ही भविष्यवाणी लिख दी थी.

फैक्ट चेक: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल इमेज एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation और Sight Engine ने लेटर की वायरल तस्वीर के एआई निर्मित होने की 95 प्रतिशत से अधिक संभावना जताई.

इसके अलावा हमें धीरेंद्र शास्त्री के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला और न ही इससे संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट थी. पूरी रिपोर्ट पढ़े




6 - महाकुंभ से चर्चित हुईं मोनालिसा के नए लुक के दावे से एडिटेड वीडियो हुए वायरल

दावा: वीडियो में महाकुंभ से चर्चित हुईं बैंगल गर्ल मोनालिसा का नया लुक दिख रहा है.

फैक्ट चेक: बूम ने जांच में पाया कि इन वीडियो को फेस स्वैप तकनीक से बनाया गया था. इन वीडियो में किसी अन्य कंटेंट क्रिएटर के चेहरे को मोनालिसा के चेहरे से रिप्लेस कर दिया गया था. पूरी रिपोर्ट पढ़ें

7 - विदेशी पायलट के अनाउंसमेंट के दौरान महाकुंभ के गुणगान वाला फर्जी दावा

दावा: महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर महाकुंभ के ड्रोन शॉट को फ्लाइट के लैंडिंग का बताया गया. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि एक अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के पायलट ने प्रयागराज में लैंडिंग करते वक्त कुंभ के महत्व के बारे में अनाउंसमेंट किया.

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो के विजुअल ड्रोन से शूट किए गए हैं जबकि वीडियो में सुनाई दे रहा वॉयस ओवर वास्तविक नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) ने इस वॉइस ओवर की अलग-अलग डिटेक्टर टूल पर जांच की. अधिकतर ने वॉइस ओवर के एआई जनरेटेड या मोडिफाइड होने की पुष्टि की.

हालांकि कंटेट क्रिएटर अन्वेष पटेल ने बूम को बताया कि वीडियो में उनके एक फ्रेंड की आवाज है जो विदेश में रहते हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Tags:

Related Stories