सोशल मीडिया पर एक झूठा पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कई उम्मीदवारों को एक जैसे - क्रमशः 2,11,820 और 1,40,295 वोट मिले हैं। पोस्ट के साथ एक संदेश है, जिसमें लिखा है: बिना EVM सेटिंग ये कैसे सम्भव हो सकता है|
जबकि पोस्ट में बीजेपी के सात उम्मीदवारों के नाम और उनमें से प्रत्येक को मिले वोटों की संख्या का उल्लेख किया गया है, वहीं इसमें केवल कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वोटों की संख्या बताई गई है, उनके नाम नहीं दिए गए हैं ।
दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी के सभी उम्मीदवारों के वोटों की संख्या 2,11,820 है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिली वोटों की संख्या, 1,40,295 दी गई हैं ।
वर्तमान में व्यापक रूप से ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर किए जा रहे पोस्ट के अर्काइव्ड वर्शन तक यहां पहुंचा जा सकता है ।
फ़ैक्ट चेक
पोस्ट में उल्लेख किए गए बीजेपी के सभी सात उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था। सात उम्मीदवारों और उनके निर्वाचन क्षेत्रों के नाम नीचे दिए गए हैं:
भारतीय जनता पार्टी
- भोला सिंह (बुलंदशहर)
- मेनका गांधी (सुल्तानपुर)
- उपेंद्र नरसिंग (बाराबंकी)
- हरीश द्विवेदी (बस्ती)
- सत्यपाल सिंह (बागपत)
- संग मित्र मौर्य (बदायूं)
- कुंवर भारतेन्द्र सिंह (बिजनौर)
सही संख्या पता लगाने के लिए बूम ने चुनाव आयोग की वेबसाइट चेक की। हमने पाया कि वायरल पोस्ट पर दिखाए गए वोटों की संख्या ईसीआई द्वारा उनकी वेबसाइट पर अपलोड किए गए आंकड़ों से पूरी तरह से अलग है।
ईसीआई वेबसाइट पर भाजपा उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए वोटों की संख्या नीचे दी गई है ।
- भोला सिंह: 6,77,196
- मेनका गांधी: 4,58,281
- उपेंद्र नरसिंग: 5,35,594
- हरीश द्विवेदी: 4,69,214
- सत्यपाल सिंह: 5,19,631
- संग मित्र मौर्य: 5,10,343
- कुंवर भारतेन्द्र सिंह: 4,88,061