फैक्ट चेक

क्या बीमारी से ग्रस्त कन्हैया कुमार ने बेगूसराय के वोटर्स से विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को वोट डालने की अपील की? फ़ैक्टचेक

वायरल पोस्ट में ये झूठा दावा किया गया है की कन्हैया ने वोटर्स से अपील की है की वो राजद के तनवीर हसन को वोट करें क्यूंकि वो (कन्हैया) स्वास्थ्य-संबंद्धित समस्याओं की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे

By - Sumit | 29 April 2019 7:00 PM IST

viral kanhaiya kumar

कन्हैया कुमार की एक पुरानी तस्वीर जिसमें वो नेक ब्रेस पहन कर बिस्तर पर लेटे हुए हैं, फ़िलहाल सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है | तस्वीर के साथ दिए कैप्शन में लिखा है: यह हुई न बात…कन्हैया कुमार की हालत बिगड़ी, कन्हैया कुमार ने गठबंधन प्रत्याशी तनवीर हसन को समर्थन करने का किया ऐलान, कहा सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए लिया फैसला |

आपको बता दें की आज चौथे चरण के मतदान में बिहार के बेगूसराय में, जहां से कन्हैया सीपीआई के उम्मीदवार हैं, मतदान होना है | कन्हैया के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन और भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह खड़े हैं |

kanhaiya ill post
वायरल पोस्ट

वायरल हो रहे इस पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं तथा इसके आर्काइव्ड वर्शन तक यहां से पंहुचा जा सकता है |

viral on facebook kanhaiya kumar

फैक्ट चेक

बूम ने कन्हैया से बात करने की कोशिश की | इस सिलसिले में हमारी बात कन्हैया के एक सहायक से हुई जिन्होंने ने हमें बताया की कन्हैया बिलकुल स्वस्थ हैं और सोमवार को बूथ्स पर भी गए थें |

ये ख़बर बिलकुल गलत है और कन्हैया बूथ विज़िट भी कर रहें हैं - कन्हैया कुमार के सहायक

बूम ने रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ये तस्वीर भी खोज निकाली जिसे कन्हैया कुमार के एक फ़ैन पेज पर फ़रवरी 4 को शेयर किया गया था | हालाँकि ये एक वेरीफ़ाइड पेज नहीं है मगर इसपर कन्हैया के कैंपेन ट्रेल के मिनट-दर-मिनट के अपडेट्स मौजूद हैं |

Full View

इस तस्वीर के साथ ये कैप्शन भी है: कई दिनो से बिमार हूँ । जल्द स्वस्थ होकर आपके सवालों के लिए लड़ता रहूंगा |जय भीम! लाल सलाम |

बूम ने कन्हैया के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज पर उनके द्वारा वोट डालने के बाद की एक तस्वीर भी देखि | सुबह 9 बज कर 18 मिनट पर अपलोड की गयी इस तस्वीर में कन्हैया ख़ासे स्वस्थ नज़र आ रहे हैं |

Full View
कन्हैया कुमार के फ़ेसबुक वाल से

Related Stories