HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

खेल ही मेरी एक मात्र पार्टी है, किसी भी दूसरी पार्टी में शामिल होने की मंशा नहीं: अंजू बॉबी जॉर्ज

एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल ने ट्वीट कर ग़लत सूचना प्रकाशित की जिसमें दावा है की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाजपा में शामिल हो गयी हैं

By - Saket Tiwari | 8 July 2019 7:12 PM IST

एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (ए.एन.आई) नामक वायर कंपनी ने ट्वीट कर लिखा की भारत की पहली एथेलिटिक मेडलिस्ट और ओलिंपियन लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयी हैं | यह सूचना फ़ेसबुक पर भी वायरल हो गयी है | हालांकि यह ख़बर झूठ है एवं जॉर्ज ने ख़ुद इस बात का खंडन किया है |

जुलाई 6 को ए.एन.आई ने जॉर्ज की एक फ़ोटो ट्वीट कर लिखा की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की पहली एथेलिटिक्स मेडलिस्ट अंजू बॉबी जॉर्ज कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी एस येद्दिउरप्पा की मौज़ूदगी में भाजपा में शामिल हुई |

ए.एन.आई ट्वीट

आप इस ट्वीट को यहाँ और इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देखें | यह सूचना फ़ेसबुक पर भी वायरल हो रही है | आप ऐसी ही एक पोस्ट नीचे देख सकते हैं और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देख सकते हैं |

Full View

यह ख़बर उस वक़्त आयी है जब भाजपा ने भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की 118वीं जन्म सालगिरह को ध्यान में रखते हुए देश भर में सदस्यता प्रदान करना शुरू किया है |

फ़ैक्ट चेक

बूम ने अंजू बॉबी जॉर्ज से बात की जिन्होंने इस दावे को खारिज करते हुए कहा: "मैं उस कार्यक्रम में सिर्फ़ मिनिस्टर वी मुरलीधरन से मिलने गयी थी जो एक दोस्त हैं | जब भाजपा नेताओं ने मुझे मंच के पास खड़ा देखा तो मंच पर बुलाकर मुझे भाजपा के ध्वज के साथ अभिवादन किया | इससे पहले तक उन्हें भी नहीं पता था की मैं वहां मौजूद हूँ | मेरी पार्टी सिर्फ़ खेल है और मेरी कोई भी पार्टी में शामिल होने की मंशा नहीं है |"


मेरी पार्टी सिर्फ़ खेल है और मेरी कोई भी पार्टी में शामिल होने की मंशा नहीं है -- अंजू बॉबी जॉर्ज

Full View

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के एक विवरण के अनुसार 7 जुलाई 2019 को एक्सटर्नल अफ़ेयर्स के केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी इन दावों को खारिज किया की जॉर्ज भाजपा में शामिल हुई हैं | उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "अंजू और उनके पति रोबर्ट बॉबी जॉर्ज से मेरा पुराना सम्बन्ध है | बैंगलोर में कल मेरा एक कार्यक्रम था जिसके चलते अंजू ने मुझे संपर्क किया और मिलने की मंशा जताई जिसके लिए मैं तैयार हो गया | वो कार्यक्रम में आयीं और मैंने उन्हें मंच पर बुलाया क्यूंकि वो एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं |"

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस का लेख

एनडीटीवी ने भी एएनआई के ट्वीट पर लेख लिखा

ए एन आई के इस ट्वीट के बाद टाइम्स ऑफ़ इंडिया, न्यूज़ नेशन और एन.डी.टी.वी ने भी इस सूचना को प्रकाशित किया |

इस लेख को यहाँ देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |



इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |



इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |

कर्नाटक भाजपा संयोजक एस शांताराम ने पैदा की उलझन

बूम के फैक्ट चेक करने के बाद एएनआई ने भाजपा संयोजक को क्वोट करते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें एस शांताराम ने कहा, "वो मंच पर आयीं, पार्टी का झंडा पकड़ा और हमारे राज्य के भाजपा अध्यक्ष ने ऐलान किया की वो पार्टी में शामिल हुई हैं | इसके बाद पता नहीं क्यों उन्होंने अपना मन बदला | क्या अंजू को इतना भी नहीं पता की अध्यक्ष से झंडा हाथ में लेने का क्या मतलब होता है ?"



इसके बाद बूम ने एएनआई लाइव सर्विस के संपादक ईशान प्रकाश से संपर्क किया जिन्होंने पुष्टि की कि एएनआई ने कर्नाटक के भाजपा संयोजक एस शांताराम से इस सूचना को ट्वीट करने से पहले ही पक्का किया था | प्रकाश ने कहा, "एस शांताराम ने पुष्टि की थी कि अंजू बॉबी जॉर्ज भाजपा के शामिल हो गयी हैं |" हालांकि एएनआई के वास्तविक लेख में कोई स्रोत को साझा नहीं किया था | ट्वीट में अंजू का भी नाम नहीं लिया गया है |

इस उलझन को समझने के लिए बूम ने एस शांताराम से भी संपर्क किया जिन्होंने कहा की किसी तरह की ग़लतफ़हमी हुई है क्योंकि जॉर्ज ने भाजपा नेताओं के साथ मंच शेयर किया था और यहाँ तक की पार्टी के झंडे को भी स्वीकारा था |

यदि वो किसी एक इंसान से मिलने आयीं थी तो मंच पर क्यों आयीं? उन्होंने मंच शेयर किया जिसका सीधा सीधा मतलब है की उन्होंने पार्टी ज्वाइन की - एस शांताराम

जब बूम ने पूछा की क्या पार्टी के झंडे को पकड़ लेने से कोई पार्टी का मेंबर बन जाता है, तो उन्होंने इस सवाल के जबाब में कहा, "यदि वो किसी एक इंसान से मिलने आयीं थी तो मंच पर क्यों आयीं? उन्होंने मंच शेयर किया जिसका सीधा सीधा मतलब है की उन्होंने पार्टी ज्वाइन की |"

इस ग़लतफ़हमी के चलते बूम ने दोबारा अंजू बॉबी जॉर्ज से संपर्क किया जिन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया की वो सिर्फ मिनिस्टर मुरलीधरन से मिलने गयी थीं ना की भाजपा में शामिल होने |

Related Stories