वेट लॉस की दवा का प्रचार करते रामभद्राचार्य का वीडियो फेक है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. इस वीडियो की आवाज AI वॉइस क्लोन की मदद से बनाई गई है.
Claim
फेसबुक पर न्यूज चैनल इंडिया टीवी का एक वीडियो वायरल है जिसमें पत्रकार रजत शर्मा और धर्मगुरु रामभद्राचार्य शरीर के अतिरिक्त वजन को कम करने की नई दवा पर बात करते नजर आ रहे हैं. (आर्काइव लिंक) वायरल वीडियो की शुरुआत में रजत शर्मा कहते हैं, "यदि आपकी उम्र 35 से अधिक है तो आपको निश्चित रूप से यह सुनना चाहिए. अक्टूबर वह महीना है जब भारत में अतिरिक्त वजन का हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. भारत के सर्वेष्ट पोषण विशेषज्ञों ने महान जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ मिलकर एक अनूठी घरेलू विधि बनाई है, जो पांच दिनों में अतिरिक्त वजन कम कर देगी."
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फेक है. बूम इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, रजत शर्मा, एंकर अंजना ओम कश्यप समेत कई सेलिब्रिटी द्वारा दवाओं का प्रचार करने के फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो की जांच AI डिटेक्टर टूल Hive Moderation से की. इस टूल के मुताबिक इस वीडियो में यूज की गई वॉइस के AI जनरेटेड होने की संभावना 98.9 फीसदी है. इसके अलावा AI डिटेक्टर टूल Truemedia.org से जांच करने पर इस वीडियो में यूज की गई वॉइस के AI जनरेटेड होने की संभावना 99 फीसदी जताई गई.