आर्थराइटिस के इलाज की नई तकनीक के प्रचार का वायरल वीडियो फेक है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि एंकर अंजना ओम कश्यप और चिकित्सक दीपक चोपड़ा का वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें AI जनरेटेड वॉइस का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है.
सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूज चैनल 'आजतक' का एक वीडियो वायरल है, जिसमें 'आजतक' की न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप, चिकित्सक दीपक चोपड़ा द्वारा विकसित 'जोड़ों के दर्द' से छुटकारा पाने की नई तकनीक का प्रचार करती नजर आ रही हैं.
वायरल वीडियो में अंजना ओम कश्यप, चिकित्सक नीरज चोपड़ा, अमृता विश्व विद्यापीठम की चांसलर अमृतानंदमयी देवी और आध्यात्मिक वक्ता आनंदमूर्ति गुरु मां को इस तकनीक के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो अलग-अलग क्लिप को जोड़कर बनाया गया है और इसमें AI जनरेटेड वॉइस का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'क्या आपके पास आज 4 मिनट मुफ्त हैं? यदि हां, तो मैं वादा करता हूं कि मैं इसे आपके लाभ के लिए खर्च करूंगा . मैं आपको दिखाऊंगा कि कैसे आप 48 घंटों में एक बार और सभी के लिए जोड़ों के दर्द और परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में AI वॉइस है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब वीडियो को वीडियो को AI डिटेक्टर टूल Hivemoderation.com से सर्च किया तो हमें वीडियो की वॉइस के एआई जनरेटेड होने की संभावना 91.4 फीसदी बताई गई.
इसके अलावा AI डिटेक्टर टूल Truemedia.org से जांच करने पर वायरल वीडियो की वॉइस AI जनरेटेड होने की संभावना 100 फीसदी जताई गई.
साथ ही हमने वीडियो में इस्तेमाल की गई क्लिप की पड़ताल की तो हमें पता चला कि इसमें इस्तेमाल की गई चारों क्लिप अलग-अलग वीडियो से लेकर जोड़ी गई है.
वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई अंजना ओम कश्यप की क्लिप के मूल वीडियो को यहां देखा जा सकता है जबकि दीपक चोपड़ा की क्लिप के मूल वीडियो को यहां देखा जा सकता है.
आनंदमूर्ति गुरु मां की क्लिप के मूल वीडियो को यहां देखा जा सकता है जबकि अमृतानंदमयी देवी की क्लिप के मूल वीडियो को यहां देखा जा सकता है.
बता दें कि बूम इस तरह के वीडियो का फैक्ट चेक पहले भी कर चुका है जिसमें अलग-अलग सेलिब्रिटी को इस तकनीक का प्रचार करते हुए दिखाया गया था.