Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • लोकसभा चुनाव 2019 में 'बूथ कैप्चर'...
      फैक्ट चेक

      लोकसभा चुनाव 2019 में 'बूथ कैप्चर' का वीडियो बिहार से जोड़कर वायरल

      बूम ने पाया कि वायरल वीडियो फरीदाबाद में 2019 लोकसभा चुनाव का है, जब एक पोलिंग एजेंट ने अवैध रूप से मतदान किया था।

      By - Swasti Chatterjee |
      Published -  17 Nov 2020 7:51 AM
    • लोकसभा चुनाव 2019 में बूथ कैप्चर का वीडियो बिहार से जोड़कर वायरल

      हरियाणा के फरीदाबाद में 2019 लोकसभा के लोकसभा चुनाव में एक पोलिंग एजेंट को अवैध रूप से मतदान करते दिखाती वीडियो क्लिप फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हो रही है। वीडियो को बिहार से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। पिछले हफ़्ते संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में वीडियो वायरल है।

      वीडियो में एक मतदान एजेंट को तीन बार वोटिंग कम्पार्टमेंट में घूमते हुए दिखाया गया है और तीन महिला मतदाताओं की ओर से मतदान करता है जब वे अपने वोट डालने के लिए आती हैं।

      यह क्लिप एक नैरेटिव के साथ घूम रही है जिसमें कहा गया है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पोलिंग एजेंट ने बिहार में चुनावी प्रक्रिया को हानि पहुंचाने की कोशिश की।

      हवा साफ़ है या ख़राब बताने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स आख़िर है क्या?

      कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा ने आरजेडी के ट्वीट, जिसमें वीडियो क्लिप शेयर की गयी है, को रिट्वीट करते हुए लिखा कि "12 वोटों से हार कुछ यूँ भी होती है....खुला खेल फिर भी कोई चुनौती नहीं.. @ECISVEEP क्या इन बूथों पर दुबारा होगी वोटिंग? या फिर @PMOIndia से जो आदेश होगा बस उसी का पालन होगा, चाहे लोकतंत्र की हत्या ही क्यों ना हो रही हो?"

      12 वोटों से हार कुछ यूँ भी होती है....खुला खेल फिर भी कोई चुनौती नहीं.. @ECISVEEP क्या इन बूथों पर दुबारा होगी वोटिंग?
      या फिर @PMOIndia से जो आदेश होगा बस उसी का पालन होगा, चाहे लोकतंत्र की हत्या ही क्यों ना हो रही हो? https://t.co/msKmgr6D7b

      — Alka Lamba - अल्का लाम्बा 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) November 17, 2020

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

      फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा कि "भाजपा के मतदान अधिकारी... बिहार में अशिक्षित मुस्लिम महिलाओं के मतदान से पहले बटन दबाते हुए।"

      पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें। अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें।

      बूम को सत्यापन के लिए अपनी हेल्पलाइन में भी ऐसा ही वीडियो प्राप्त हुआ।


      राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने 12 नवंबर को मतगणना में छेड़छाड़ का दावा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कई डाक मतपत्रों को अवैध घोषित कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने हालांकि कहा कि रिकॉर्ड्स में बिहार के हिलसा में केवल एक विधानसभा क्षेत्र दिखाया गया है, जहां जीत का अंतर अवैध डाक मतपत्रों की संख्या से कम था। एक निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती दुबारा शुरू की गयी थी।

      राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेतृत्व वाले नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह संपन्न हुए चुनावों में 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत हासिल किया। नीतीश कुमार को बीजेपी के 74 सीटों का समर्थन हासिल है। इस बीच तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी राजद अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

      क्या भारत के अहमद खान को बाइडेन का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है?

      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो एनडीटीवी की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें बुलेटिन में यही वीडियो थी। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो 2019 के लोकसभा चुनावों का है, जहां एक पोलिंग एजेंट को गैरक़ानूनी तरीके से वोट डालते हुए वीडियो में पकड़ा गया था। घटना फरीदाबाद लोकसभा सीट के पृथला में असौटी में हुई। बुलेटिन के एक हिस्से में कहा गया है कि मतदाताओं और बूथ कैप्चरिंग को प्रभावित करने की कोशिश के लिए पोलिंग एजेंट को गिरफ़्तार किया गया था।

      क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक भाजपा पोलिंग एजेंट पर मतदाताओं को कमल का निशान दबाकर भाजपा को चुनने के निर्देश देने का आरोप लगाया गया था। उसकी पहचान गिरिराज सिंह के रूप में हुई थी और उसे 12 मई को गिरफ़्तार किया गया था।

      फरीदाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय ने भी ट्वीट किया जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा ने उन्हें ज़रूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

      @OfficeFaridabad take necessary action in this matter

      — CEOHaryana (@ceoharyana) May 12, 2019


      The person in the video is the Polling agent who has been arrested in the afternoon itself. FIR lodged. He was trying to effect at least 3 lady voters. Observer & ARO with teams visited the booth at Asawati in prithala constituency. He is satisfied that voting was never vitiated

      — DISTRICT ELECTION OFFICE FARIDABAD (@OfficeFaridabad) May 12, 2019

      चुनाव आयोग ने 19 मई को बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था।

      क्या अमरीकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मनमोहन सिंह मुख्य अतिथि होंगे?

      Tags

      Bihar ChunavBihar Assembly ElectionRJDNDALoksabha Election 2019Faridabad#Viral Video#Fake NewsFact CheckHaryanaBihar
      Read Full Article
      Claim :   बिहार में अशिक्षित मुस्लिम महिलाओं के मतदान से पहले बटन दबाते हुए
      Claimed By :  Social Media Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!