Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • यह ईरानी जनरल सुलेमानी पर ड्रोन...
फैक्ट चेक

यह ईरानी जनरल सुलेमानी पर ड्रोन हमले का क्लिप नहीं है

मोबाइल वीडियो गेम के वीडियो फुटेज़ को सुलेमानी पर अमेरिकी ड्रोन हमला बता कर ग़लत तरीके से शेयर किया जा रहा है।

By - Mohammed Kudrati |
Published -  8 Jan 2020 4:20 PM IST
  • यह ईरानी जनरल सुलेमानी पर ड्रोन हमले का क्लिप नहीं है

    एक वायरल वीडियो क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि यह ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मारने वाले ड्रोन हमले का वीडियो है। यह दावा झूठ है, क्योंकि वीडियो एक मोबाइल वीडियो गेम का फुटेज़ है।

    गेम का टाइटल 'AC-130 गनशिप सिम्युलेटर: स्पेशल ऑप्स स्क्वाड्रन' है और गेम के डेवलपर, बाइट कंवायर स्टूडियो ने इस फुटेज़ को यूट्यूब पर जारी किया है।

    वीडियो में वाहनों के काफिले पर चलाई जा रही बुलेट राउंड की हवाई कल्पना को दिखाया गया है, कारों में एक के बाद एक विस्फोट हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: वीडियो गेम के क्लिप को जैश-ऐ-मोहम्मद कैंप पर हुए एयर स्ट्राइक के तौर पर किया गया वायरल

    वीडियो में थर्मल इमेजरी दिखाई देती है, और कारों को उनके हीट सिग्नेचर के माध्यम से देखा जा सकता है। बाद में वीडियो में, हीट सिग्नेचर घटनास्थल से भागते हुए भी दिखाता है। पूरे वीडियो में, रेडियो जैसे लगने वाले यंत्र पर हो रहे बातचीत को भी सुना जा सकता है, जिससे हवाई अभ्यास वास्तविक लगता है। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

    3 जनवरी को, क़ुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल, सुलेमानी इसी तरह की परिस्थितियों में एक हवाई हमले से मारे गए थे। संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर, अमेरिका ने एक मोटर काफिले पर हवाई हमला किया जिसमें सुलेमानी, और एक ईरानी समर्थित इराकी मिलिशिया के नेता मारे गए। जबकि अमेरिका ने कहा कि इस हमले को अंजाम देने के लिए अमेरिका के रीपर ड्रोन तैनात किए गए हैं, ईरानियों ने कहा कि हमला हेलीकॉप्टर द्वारा किया गया था। सुलेमानी को ईरान में दूसरा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता था, और इस घटना ने ईरान और अमेरिका के बीच ताजा तनाव पैदा कर दिया था।

    बूम को हमारे व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन (7700906111) पर "सुलेमानी पर ड्रोन हमले" कैप्शन के साथ कई बार भेजा गया है।


    आगे की पड़ताल करने पर, बूम ने पाया कि वीडियो ट्विटर और फ़ेसबुक पर फैला हुआ है।

    #SoleimaniKilling
    Camera capturing American drone attack on #Soleimani .
    America & India only nations showcasing perfected surgical strikes on Terror States. pic.twitter.com/v62GU1FWrI

    — NIRUPAM (@NIRUPAMACHARJE1) January 6, 2020


    Footage of American drone attack on Soleimani 🇮🇷
    Sadness is they are not even leaving people running with fire to save their life..! #WorldWarlll #WorldWarThree #Soleimani #USAIranWar #Iranattack #Iranians pic.twitter.com/YlPXbHOABw

    — Umapathi (@rathod3167) January 6, 2020

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वीडियो को कीफ्रेम में तोड़ा और उनका इस्तेमाल करते हुए रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के जरिए हम यूट्यूब पर बाइट कॉन्वोर स्टूडियो द्वारा अपलोड किए गए वीडियो तक पहुंचे, जिन्होंने वीडियो को अपने गेम के विकासात्मक फुटेज़ के रूप में अपलोड किया है। यह वीडियो 25 मई, 2015 का है, यानी सुलेमानी पर हुए हमले से 4 साल पहले। वीडियो के जरिए एक एसी -130 गनशिप की हमले क्षमताओं को दिखाने की कोशिश की गई है।

    यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के बीच 2016 में किया गया सैन्य अभ्यास कश्मीर में 'लाइव एक्शन' के रूप में वायरल

    वीडियो को नीचे देखा जा सकता है, और यह वायरल वीडियो से मेल खाता है।

    इसके अलावा, डेवलपर द्वारा वीडियो में ऊपर-दाएं कोने में एक संदेश है, जिसमें लिखा है, "विकास फुटेज़। यह प्रगति में काम कर रहा है। सभी सामग्री परिवर्तन के अधीन है।"


    यही वीडियो पहले भी रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा एक हाई-प्रोफाइल चूक के कारण सुर्खियों में था। 2017 में, रूसियों ने इस वीडियो को सबूत के रूप में शेयर किया कि अमेरिका तथाकथित इस्लामिक स्टेट (जिसे आईएस या आईएसआईएस भी कहा जाता है) का समर्थन कर रहा था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बाद में वीडियो को हटा लिया था।

    Russia posts video game screenshot as 'proof' of US helping IS https://t.co/JJzghtOugp

    — BBC News (World) (@BBCWorld) November 14, 2017

    पहले भी वीडियो गेम फुटेज़ इस दावे के फैलाया गया था कि यह आईएस के आतंकवादियों को मार गिराने वाले अमेरिकी बलों का फुटेज़ है। तब भी बूम ने इसे ख़ारिज किया था।

    यह भी पढ़ें: मेडल ऑफ ऑनर गेम के फुटेज को बताया जा रहा कनाडा के स्नाइपर का विश्व रिकॉर्ड

    Tags

    Qasem SoleimaniIranAmericaINDIAInternational diplomatic relationIranian general
    Read Full Article
    Claim :   क़ासिम सुलेमानी पर हमले का वीडियो फुटेज़
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!