Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • क्या इंदिरा गांधी ने गलवान घाटी में...
फैक्ट चेक

क्या इंदिरा गांधी ने गलवान घाटी में सेना के जवानों को सम्बोधित किया था?

बूम ने जिओ-लोकेट कर पता लगाया है कि तस्वीर लेह से है न कि लदाख से ।

By - Sumit |
Published -  23 Jun 2020 7:48 PM IST
  • क्या इंदिरा गांधी ने गलवान घाटी में सेना के जवानों को सम्बोधित किया था?

    इंदिरा गांधी द्वारा सेना के जवानों को सम्बोद्धित करती हुई एक तस्वीर जो 1971 में लेह में ली गई थी फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है । इस दावे में बताया जा रहा है कि तस्वीर गलवान घाटी की है जो इस वक़्त भारत-चीन झड़प का केंद्र है । आपको बता दें कि तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है ।

    बूम ने यही तस्वीर प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के आर्काइव में पाई जहां इसे 1971, लेह का बताया गया है । तस्वीर का क्रेडिट डी.पी.आर डिफ़ेंस को दिया गया है ।

    इसके अलावा, गूगल अर्थ का इस्तेमाल कर हमनें यह पुष्टि की है कि तस्वीर वास्तव में लेह की है न कि गलवान घाटी, लदाख की ।

    पूर्वी लदाख की गलवान घाटी में हाल में हुई भारत और चीन की झड़प में एक कमांडिंग अफ़सर सहित 20 जवान मारे गए, इसी बीच एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है ।

    यह भी पढ़ें: भारत-चीन संघर्ष: सी.पी.आई (एम) के प्रदर्शन की एडिटेड तस्वीरें फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

    तस्वीर में इंदिरा गांधी पहाड़ों से घिरी एक जगह भाषण देती नज़र आती हैं ।

    इसके साथ हिंदी में दावा है: "गलवान घाटी में जवानों को संबोधित करती इंदिरा गांधी का यह फ़ोटो दर्शाता है कि शेरनी तो देश मे एक ही थी। अब तो सरकार चूहों के हाथ मे है जिनके राज में चीन हमारी सीमा में घुस कर 20 जवानों को मार देता है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई सीमा में घुसा ही नही। 20 जवान तो अपने आप ही मर गए"

    पोस्ट्स नीचे देखें और अर्काइव्ड वर्शन यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें ।

    कई सत्यापित ट्विटर हैंडल भी इस तस्वीर को फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर कर रहे हैं । इसमें यू.पी कांग्रेस, दमन एंड दियु कांग्रेस सेवादल और अलका लांबा (कोट ट्वीट) शामिल हैं ।

    इंदिरा गांधी जी गलवान वैली में सैनिकों के साथ। pic.twitter.com/iUSu3SkCii

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) June 21, 2020


    गलवान घाटी में जवानों को संबोधित करती इंदिरा गांधी का यह फ़ोटो दर्शाता है कि शेरनी तो देश मे एक ही थी। अब तो सरकार चूहों के हाथ मे है जिनके राज में चीन हमारी सीमा में घुस कर 20 जवानों को मार देता है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई सीमा में घुसा ही नही। 20 जवान तो अपने आप ही मर गए pic.twitter.com/zRH1VzkTd4

    — Daman and Diu Congress Sevadal (@SevadalDD) June 22, 2020


    कब तक इंदिरा थीं, #GalwanValley हमारी थी,
    जब से मोदी आया है, #GalwanValley पर चीन का दावा है.#ModiSurrendersToChina #GalwanValleyKiskaHai https://t.co/O9FWYN1EeZ

    — Alka Lamba 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) June 21, 2020


    गलवान घाटी में जवानों को संबोधित करती इंदिरा गांधी का यह फ़ोटो दर्शाता है कि शेरनी तो देश मे एक ही थी। अब तो सरकार चूहों के हाथ मे है जिनके राज में चीन हमारी सीमा में घुस कर 20 जवानों को मार देता है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई सीमा में घुसा ही नही। 20 जवान तो अपने आप ही मर गए pic.twitter.com/RvIjE9uE0G

    — Vaibhav Walia (@vbwalia) June 22, 2020

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च कर पाया कि यह कई लेखों में इस्तेमाल की गई थी । इन लेखों में इस तस्वीर को लेह का बताया गया था ।


    इसके अलावा हमें एक ट्वीट भी मिला जो तस्वीर को 1971, लेह का बता रहा था ।

    With all due respect. The source of this image is
    Smt. Indira Gandhi addressing Jawans in Leh in 1971 and NOT Galwan Valley, Ladakh. [PTI Photo/ Courtesy DPR Defence]

    Speaking as an Indira Gandhi fan- kindly don't spread wrong information. Thanks https://t.co/uhWZHq8xC8

    — Rachit Seth (@rachitseth) June 21, 2020

    बूम ने इसके बाद प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पी.टी.आई) के आर्काइव में कीवर्ड्स खोज की ।


    इस तस्वीर के साथ कैप्शन है जिसमें इसे लेह का बताया गया है । कैप्शन में लिखा है: "रीट्रांसमिशन.... बी - 204, DEL - 301086 - अक्टूबर 30, 2009 - नई दिल्ली: देश इंदिरा गांधी की 25वीं बरसी मनाने का रहा है, इस मौके पर उनकी 1971, लेह में जवानों को संबोधित करती एक दुर्लभ तस्वीर. पी.टी.आई फ़ोटो/कर्टसी डी.पी.आर डिफ़ेंस |


    बूम ने भारतीय सेना के प्रवक्ता से संपर्क किया है, जवाब मिलने पर लेख अपडेट किया जाएगा ।

    तस्वीर को जियो लोकेट किया

    हमनें तस्वीर में दिख रहे पहाड़ों और बाक़ी भौगोलिक विवरणों को गौर से देखा और पाया कि तस्वीर लेह में स्थित सेना छावनी की है । हमनें छावनी के आस पास के भू-दृश्य की पड़ताल की । इसके बाद गूगल अर्थ की मदद से हमनें पहाड़ों की स्थलाकृति की तुलना की और पाया कि यह वास्तव में लेह है जो पूर्वी लदाख से करीब 200 किलो मीटर दूर है, गूगल मैप्स के अनुसार ।





    Tags

    Indira Gandhiइंदिरा गांधीIndo-China borderIndo-China FaceoffCongress1971LehLadakhGalwan valley
    Read Full Article
    Claim :   तस्वीर दावा करती है इंदिरा गांधी ने 1971 में गलवान घाटी में सैनिकों को संबोधित किया था ।
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!