Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • जी नहीं, तस्वीर में मिठाई फेंकते...
फैक्ट चेक

जी नहीं, तस्वीर में मिठाई फेंकते दिख रहे लोग राजद कार्यकर्ता नहीं हैं

वायरल तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के दफ़्तर में मिठाइयां फेंकी जा रही हैं

By - Sumit |
Published -  12 Nov 2020 7:14 PM IST
  • जी नहीं, तस्वीर में मिठाई फेंकते दिख रहे लोग राजद कार्यकर्ता नहीं हैं

    तीन तस्वीरों का एक सेट जिसमें कुछ लोगों को मिठाइयां फेंकते देखा जा सकता है, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है | कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित ऑफ़िस में चुनाव के परिणामों के बाद मिठाइयां फेंकी जा रही हैं |

    बूम ने तीन में से दो तस्वीरों को हरियाणा और मध्य प्रदेश का पाया, जो पुरानी और असंबंधित हैं |

    बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के मद्देनज़र यह तस्वीरें शेयर की जा रही हैं | इस चुनाव में एन.डी.ए यानी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स ने बहुमत हासिल किया है | तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने 75 सीट्स पर विजय प्राप्त कर एन.डी.ए को कड़ा मुक़ाबला दिया |

    बिहार चुनाव: कहानी एक इकोनॉमिस्ट, एक इलेक्ट्रीशियन और बिहारी मज़दूरों के संघर्ष की

    पोस्ट में तीन तस्वीरें हैं जिसके साथ दावा है: आर.जे.डी के पटना ऑफ़िस में मिठाइयां फेंकी गयी | पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्ज़न यहां और यहां देखें |


    Sweets being dumped in RJD office, Patna 😂😂😂😂#BiharResults pic.twitter.com/GdCnKqmEFP

    — Sanjeeb - राहुल बाबा का एक नंबर चमचा (@CongressiC) November 11, 2020

    नहीं, यह वीडियो यूएस इलेक्शन में 'बैलट स्टफ़िंग' नहीं दिखाता है

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने तीनों तस्वीरों की पड़ताल की और उनमें से दो को मध्य प्रदेश और हरियाणा का पाया |

    पहली तस्वीर


    इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर मालूम हुआ कि यह हिंदी अख़बार अमर उजाला और दैनिक भास्कर में नवंबर 10 और 11 को प्रकाशित हो चुकी है | अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक़, "त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व फूड एंड सेफ्टी विभाग ने शहर के दो स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान रंगड़ी रोड स्थित तेल गोदाम व कंगनपुरा रोड़ स्थित राम गली में श्री राधे रसगुल्ला प्लांट से सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे। साथ ही रसगुल्ला फैक्टरी से खराब मिले एक क्विंटल मिठाईयों को नष्ट करा दिया गया।"


    दैनिक भास्कर में इसी घटना की तस्वीर एक अलग कोण से प्रकाशित हुई थी |


    झांसी में 2016 में निकाली गयी रैली का वीडियो बिहार चुनाव से जोड़कर वायरल

    बिहार चुनाव: मोदी की साल भर पुरानी पटना रैली की तस्वीर अब वायरल

    दूसरी तस्वीर


    इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर बूम ने पाया कि यह ग्वालियर, मध्य प्रदेश, में 2019 में ली गयी थी | भोपाल समाचार की 16 अगस्त 2019 की एक रिपोर्ट में इसे प्रकाशित किया गया था | इस रिपोर्ट के मुताबिक़, "ग्वालियर में खान-पान में मिलावट और दूषित सामान बेचने वालों के खिलाफ खाद्य विभाग की मुहिम जारी है। टीम ने आज शहर के जोधपुर मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। बासी और ख़राब मिठाइयां और मावा को नये माल में मिलाकर दोबारा नयी मिठाई बनायी जा रही थी। टीम ने इस दुकान से 250 किलो से ज्यादा के दूषित लड्डू, पेड़ा, रसगुल्ला और इमारती बरामद कीं।"

    इसके अलावा हमें पत्रिका की एक रिपोर्ट मिली जो इसी तस्वीर का इस्तेमाल करती है |


    हम सेट में इस्तेमाल की गयी तीसरी तस्वीर को ट्रेस करने में असमर्थ रहे |

    बीएसएफ़ जवानों की बस पलटने की तस्वीरें फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

    Tags

    GwaliorPatnaBihar pollsBihar electionsJodhpur misthan bhandarRaidFake newsFact check
    Read Full Article
    Claim :   आर.जे.डी के पटना ऑफ़िस में मिठाइयां फेंकी गयी
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!