नहीं, महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने दीक्षा नहीं ली है
बूम ने महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ से बात की जिन्होंने इन वायरल दावों को ख़ारिज किया है |
बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ की तस्वीरों का एक सेट, असंबंधित वीडियो के साथ वायरल हो रहा है | वीडियो में एक महिला को दीक्षा अनुष्ठान में भाग लेते देखा जा सकता है | इसके साथ दावा यह है कि महारानी गायकवाड़ भौतिक जीवन यानी वास्तुप्रधान जीवन छोड़ कर जैन साध्वी बन गयी हैं |
बूम ने महारानी गायकवाड़ से संपर्क किया है | उन्होंने हमें एक आधिकारिक बयान भेजा जिसमें कहा कि उन्होंने जैन धर्म नहीं अपनाया है और वायरल वीडियो में दिख रही महिंला वह नहीं हैं |
गायकवाड़ बड़ौदा की शाही खानदान से हैं और उन्होंने 2002 से समरजीतसिंह रंजीत सिंह गायकवाड़ से विवाह किया था |
जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन करते प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल
शादी से पहले वह एक पत्रकार थीं और अब बड़ौदा गुजरात के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं | वायरल वीडियो में एक महिला को दीक्षा समारोह के बीच देखा जा सकता है जो जैन धर्म अपनाने की प्रथा है | यह महिला वस्तुप्रधान जीवन छोड़ योग की और जाने के लिए जैन साध्वी बन रही है |
महारानी गायकवाड़ की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहे वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है | हिंदी में यह कैप्शन यूँ है: "*महारानी के त्याग को बारम्बार नमन* बड़ौदा की महारानी राधिका राजे गायकवाड़ हैं जिन्हें फोर्ब्स मैगज़ीन ने भारतीय राज्य वंश की सबसे खूबसूरत महिला घोषित किया है। लक्ष्मी विला पैलेस बड़ौदा 700 एकड़ और बकिंघम पैलेस के 4 गुना आकार में फैला है। यह दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास है। सब छोड़कर जैन साध्वी की दीक्षा ली साथियों जब विरक्ति के बादल मन के आसमान में छाते है तो संसार का वैभव पेड़ के सुखे पत्तों की तरह मुरझाया हुआ लगता है , साथियों सिर्फ धन व नाम के पीछे न दौड़े , चिता में कुछ साथ नहीं जाएगा ।"
यही तसवीरें और वीडियो हमें टिपलाइन (7700906111) पर प्राप्त हुए थे |
कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा नहीं लहराया गया, वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इंस्टाग्राम पर बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ से संपर्क किया जिन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल दावों को ख़ारिज किया है | हमें एक आधिकारिक बयान भेजते हुए उन्होंने बताया की वायरल वीडियो में वो नहीं हैं |
यह वीडियो व्लादिमीर पुतिन की बेटी को कोवीड-19 वैक्सीन लेते नहीं दिखाता
लक्ष्मी विलास पैलेस बड़ौदा के ऑफ़िस द्वारा जारी बयान में लिखा है, "पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप्प पर सन्देश वायरल है की राधिकाराजे गायकवाड़ ने दीक्षा ले कर जैनिज़्म अपनाया है | हम यह पुष्टि करना चाहते हैं कि हालांकि उनके मन में इस धर्म के लिए बेहद श्रद्धा है पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और वायरल वीडियो में राधिकाराजे गायकवाड़ नहीं हैं |"
हमनें आगे खोज कि और पाया की महारानी की तसवीरें या तो उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से या न्यूज़ रिपोर्ट्स से ली गयीं हैं | तसवीरें यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ, और यहाँ देखें |
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स में से एक का रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया की वीडियो 2018 जुलाई में यूट्यूब के जैन24 चैनल पर अपलोड किया गया था |
बूम वायरल वीडियो में क्या चल रहा है इसकी पुष्टि स्वतंत्र रूप से तो नहीं कर सकता पर यह वीडियो महारानी गायकवाड़ का नहीं है, इस बात की पुष्टि की जा सकती है |