Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • फ़र्ज़ी क्वोट का दावा - सचिन तेंदुलकर...
फैक्ट चेक

फ़र्ज़ी क्वोट का दावा - सचिन तेंदुलकर ने मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा

वायरल पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मांस की बिक्री पर बैन लगाने के लिए कहा है।

By - Sumit |
Published -  19 March 2020 8:52 PM IST
  • फ़र्ज़ी क्वोट का दावा - सचिन तेंदुलकर ने मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा

    क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर के नाम से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि तेंदुलकर ने कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनज़र मांस की दुकानों को बंद करने की बात कही है। यह दावा ग़लत है। वायरल पोस्ट, मास्टर ब्लास्टर की तस्वीर के साथ दिए गए टेक्स्ट में लिखा है,"कोरोना वायरस एक महामारी है जो मांसाहार खाने से हुई है, तो स्कूल कालेज मोल ही बंद क्यों? तमाम मीट मांस की दुकाने बंद होनी चाहिए - सचिन तेंदुलकर।"

    बूम ने समाचार रिपोर्टों और क्रिकेटर के सोशल मीडिया हैंडल की जाँच की लेकिन ऐसा कोई बयान नहीं पाया।

    यह भी पढ़ें: चीन में संदिग्ध कोविड -19 मरीज़ों पर पुलिस की कार्यवाही दिखाने वाला वीडियो फ़र्ज़ी है

    वायरल बयान के अर्काइव वर्शन तक पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें।



    अर्काइव वर्शन के लिए यहां क्लिक करें।

    हम बता दें कि यही दावा कुछ समय से तेंदुलकर के नाम के बिना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। क्रिकेटर का नाम हाल ही में दावे के साथ फ़र्ज़ी तरीके से जोड़ा गया है।


    कोरोनावायरस प्रकोप के बाद से, ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मांस की खपत के कारण कोरोनावायरस फैलता है। बूम ने पहले भी ऐसी ख़बरों को खारिज किया है।

    कोरोनावायरस पर लाइव अपडेट

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: फ्री मास्क का वादा करने वाला वायरल सन्देश फ़र्ज़ी है

    इससे पहले बूम ने इन्स्टिटूशन ऑफ वेट्रनेरीअन ऑफ पॉल्ट्री इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट, डॉ जी देवेगौड़ा से बात की थी। उन्होंने कहा, "कोरोनावायरस भोजन के माध्यम से नहीं फैलता है - चाहे वह चिकन या मांस हो। ऐसा कोई वैज्ञानिक या मडिकल साक्ष्य सामने नहीं आया है जिससे साबित हो कि चिकन या दूध के ज़रिए यह एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग चिकन सहित मांस का सेवन करते हैं उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। "उपभोक्ताओं को किसी भी भोजन के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है - चाहे वह शाकाहारी भोजन हो या मांसाहारी भोजन।"

    फ़ैक्टचेक

    मांस की दुकानों को बंद करने की मांग करते हुए सचिन तेंदुलकर के बयान पर समाचार रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए बूम ने कीवर्ड के विभिन्न सेटों के साथ इंटरनेट पर खोज की। लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

    दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेटर ने अपने ट्विटर टाइमलाइन पर कोरोनावायरस के प्रकोप के बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में कोविड-19 से बचने की 'मॉक ड्रिल' सच्ची घटना के रूप में वायरल

    वीडियो के माध्यम से, तेंदुलकर ने हाथ धोने का महत्व के बारे में बताया और सामाजिक समारोहों से बचने और जितना संभव हो सके घर के अंदर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहीं भी खाने की आदतों से कोरोनावायरस को नहीं जोड़ा है।

    18 मार्च, 2020 को ट्वीट किए गए इस वीडियो में तेंदुलकर लोगों से न घबराने की अपील करते है। इसके साथ वह महामारी के दौरान सुरक्षित रहने के लिए कुछ तरीके भी बताते हैं।

    एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं।
    हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोना वायरस (COVID-19) को दूर रख सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें ताकि हम सभी सुरक्षित रहें। #IndiaFightsCorona@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/vBYnEbYZ4C

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2020

    17 मार्च को ट्वीट किए गए एक अन्य वीडियो में, मास्टर ब्लास्टर हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया है।

    हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है।

    इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना।

    हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं।#SafeHandsChallenge @UNICEF @WHO pic.twitter.com/63zE8OIvY3

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 17, 2020

    6 मार्च को भी, क्रिकेटर ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को धोने के महत्व पर एक समान वीडियो ट्वीट किया था।

    As we hope and pray for the #CoronaVirus to be contained, the simplest action we can take to protect everyone is to wash our hands regularly and properly.

    Let us also salute the efforts of all authorities working round the clock in the battle against #COVIDー19@UNICEF @WHO pic.twitter.com/MTxHV5TZI9

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 6, 2020

    अपने किसी भी ट्वीट में तेंदुलकर ने मांस की खपत और इसकी बिक्री रोकने के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है।

    बूम ने ऐसे कई न्यूज़ रिपोर्ट देखें जिनमें क्रिकेटर द्वारा कोरोनावायरस पर जागरुकता फैलाने की बात बताई गई थी। रिपोर्ट में, तेंदुलकर द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के 'सेफ हैंड्स चैलेंज' और 20 सेकंड तक हाथ धोने का वीडियो पोस्ट करने, बुनियादी स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के बारे में बताया गया है। कई अन्य खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएचओ के 'सेफ हैंड चैलेंज' स्वीकार किया है।

    रिपोर्ट यहां और यहां पढ़ें।

    Tags

    Sachin TendulkarCricketCoronavirusCOVID-19Fake news
    Read Full Article
    Claim :   सचिन तेंदुलकर ने मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!