नहीं, वीडियो में दिख रही महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है
बूम ने पहले भी इस वीडियो से जुड़े फ़र्ज़ी दावे को ख़ारिज किया था।
Claim
"अटल जी की भतीजी कह रही है यह देश को बांटने की साजिश आरएसएस और बीजेपी का एजेंडा है, और इसपे आमादा है, देश की एकता और अखंडता को गोदी मीडिया के साथ मिलकर बर्बाद कर रहे हैं। नौजवानों को बेरोज़गार, किसानों को बर्बाद, बेटियों की रक्षा नहीं कर पा रही है।"
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो का दावा फ़र्ज़ी है। वीडियो में दिख रही महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता अतिया अल्वी है। इस वीडियो के साथ वायरल फ़र्ज़ी दावे को बूम ने पहले भी ख़ारिज किया है | बूम ने इस साल की शुरुआत में फ़ेसबुक के माध्यम से आतिया अल्वी से संपर्क किया था। उन्होंने साफ़ किया कि वीडियो में दिख रही महिला वो ही हैं। अतिया ने बूम को बताया था, "मैं एक प्रोटेस्ट के लिए दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में गई थी और वहीं यह इंटरव्यू हुआ था।" इसके अलावा हमें अतिया अल्वी की बहन नाज़िया अल्वी का एक फ़ेसबुक पोस्ट भी मिला था जिसमें उन्होंने लिखा कि वीडियो में दिख रही महिला उसकी बहन आतिया अल्वी है। पूरा लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें |