Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • ओडिशा में बीजेपी के दो गुटों के आपस...
फैक्ट चेक

ओडिशा में बीजेपी के दो गुटों के आपस में भिड़ने का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह अक्टूबर 2023 का वीडियो है, जब ओडिशा के बलांगीर में भाजपा के दो गुटों के बीच आपस में ही झड़प हो गई थी.

By - Jagriti Trisha |
Published -  4 April 2024 2:03 PM
  • Listen to this Article
    ओडिशा में बीजेपी के दो गुटों के आपस में भिड़ने का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

    सोशल मीडिया पर एक रोड शो में हुई झड़प का वीडियो आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता को रथ से उतारकर पीट रहे हैं.

    बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह अक्टूबर 2023 का वीडियो है, जब ओडिशा के बलांगीर में भाजपा की जिला इकाई के दो नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के सामने ही कथित तौर पर झड़प हो गई थी.

    दरअसल, देश में लोकसभा के चुनावों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह भ्रामक और फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं. इस क्रम में यह वीडियो भी हमारे सामने है. गौरतलब है कि देशभर में 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव सात चरणों में संपन्न होना है, जिसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाने हैं.

    लगभग 50 सेकंड के वायरल वीडियो में पहले दो लोगों को चुनावी प्रचार गाड़ी पर से एक-दूसरे को खींचते और हाथापाई करते देखा जा सकता है. इसके बाद वहां मौजूद लोग आपस में भिड़ जाते हैं और एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगते हैं. इस झड़प में एक शख्स के कपड़े भी फाड़ दिए जाते हैं. यूजर्स वीडियो को जनता द्वारा भाजपा नेताओं की पिटाई बताकर शेयर कर रहे हैं.

    सोशल मीडिया पर लगभग मिलते-जुलते दावों के साथ यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल है. फेसबुक एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'तमिलनाडु में अभी-अभी घटना हुई है. भाजपा-आरएसएस के देशद्रोही नेताओं को रथ से नीचे उतार कर पीटा और दौड़ाया. ऐसा माहौल पूरे देश में बनने जा रहा है.'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    एक्स पर भी ऐसे ही समान दावे के साथ एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'तमिलनाडु में भाजपा के नेताओं को जनता ने आलीशान रथ से नीचे उतार के हाथ साफ कर दिया.'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -भाजपा के प्रचार वाहन पर हमले का पुराना वीडियो हालिया बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल


    फैक्ट चेक

    वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने शेयर किए गए पोस्ट के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की. यहां कई यूजर्स ने वीडियो को ओडिशा का बताया था.



    एक्स पर भी वीडियो पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह तमिलनाडु का नहीं ओडिशा के बलांगीर जिले का वीडियो है, जहां भाजपा के ही दो गुट आपस में एक-दूसरे को मार रहे हैं. बोल रहे हैं पहले हम सेवा करेंगे.'

    Yeh Tamilnadu nahin Odisha ka Balangir district ka Video he Jahan par BJP k hi log 2 gut main hokar ek dusre ko mar rahe hain ,bol rahe hain hum pehle seva karenge🤣🤣🤣🤣

    — Sudipta (@SudiptaKumarNa8) March 29, 2024

    रिप्लाई का आर्काइव लिंक.

    यहां से हिंट लेते हुए हमने ओडिशा के बलांगीर में हुई इस घटना को लेकर कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इसके जरिए हमें 'कलिंगा टीवी' नाम की स्थानीय न्यूज वेबसाइट पर 9 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली.

    'कलिंगा टीवी' की इस रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के बलांगीर में आरटीओ चौक के पास भाजपा के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. असल में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल बलांगीर की बीजेपी सांसद संगीता सिंह देव के साथ एक रैली में जा रहे थे.

    रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस बीच बीजेपी के नेता अनंत दास और बलराम सिंह यादव ने मनमोहन सामल और संगीता सिंह देव से मिलने की कोशिश की और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत करना चाहा. भाजपा नेता गोपालजी पाणिग्रही ने उन दोनों सदस्यों को गुलदस्ता देने से रोका, जिसके चलते उनके बीच बहस हो गई. फिर इसकी प्रतिक्रिया में समर्थकों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया.

    'ओडिशा बाइट्स' की 9 अक्टूबर 2023 और 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की 10 अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल की मौजूदगी में भाजपा के 'मो माटी मो देश' कार्यक्रम के दौरान हुई. जब भाजपा नेता अनंत दास ने प्रदेश अध्यक्ष को गुलदस्ता देने करने के लिए प्रचार गाड़ी के पास जाने की कोशिश की तो पाणिग्रही ने कथित तौर पर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इससे दोनों नेताओं और उनके समर्थकों के बीच विवाद हो गया और मारपीट की नौबत आ गई.

    इन रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मनमोहन सामल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए झड़प का खंडन किया और दावा किया कि रैली के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई. रैली बिना किसी गड़बड़ी के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी.

    कलिंगा टीवी और ओडिशा बाइट्स की इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें देखी जा सकती हैं.



    यह भी पढ़ें -देश को दो हिस्सों में बांटने वाला अमित शाह का बयान क्रॉप्ड है

    Tags

    Loksabha election 2024BJPOdishaTamil NaduFAKE NEWSFact Check
    Read Full Article
    Claim :   तमिलनाडु की जनता भाजपा नेता को रथ से उतारकर पीट रही है.
    Claimed By :  Facebook & X Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!