देश को दो हिस्सों में बांटने वाला अमित शाह का बयान क्रॉप्ड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मूल वीडियो में केंद्रीय मंत्री अमित शाह कांग्रेस के एक सांसद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 13 सेकंड का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि वह कह रहे हैं कि इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए. बूम ने अपनी जांच में पाया मूल वीडियो का एक हिस्सा काटकर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में अमित शाह कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि कांग्रेस की पॉलिसी है कि इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए- साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया.
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान होगा और चार जून को मतों की गणना की जाएगी.
चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही नेताओं के अलग- अलग तरह के फोटो-वीडियो गलत और भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर होना शुरू हो गए हैं. इसी संदर्भ में अमित शाह का यह वीडियो वायरल है.
फेसबुक पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि अमित शाह कह रहे हैं कि इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए... साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया गया है.
जहाँ श्री अखिलेश,श्री राहुल पूरे देश को एक कर रहे है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को साथ ले चल रहे है।
— A.K. Stalin (@iamAKstalin) March 20, 2024
वहा यह घोंचू कह रहा है की इस देश का दो टुकड़ा होना चाहिए... साऊथ और नॉर्थ क्युकी जहाँ जागरूकता ज्यादा है वहा ये जीत नहीं पाता है।
जो देश का दो टुकड़ा करेगा साऊथ नार्थ मे हम… pic.twitter.com/c1WoakWb0G
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें सीएनएन न्यूज18 के यूट्यूब चैनल पर 20 मार्च 2024 का एक वीडियो मिला. यह वीडियो न्यूज18 के 'राइजिंग भारत समिट' में अमित शाह के एक इंटरव्यू का है.
वीडियो में दो घंटे 40 मिनट पर एंकर अमित शाह से साउथ इंडिया को लेकर एक सवाल करते हैं, "कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश होना चाहिए. आप इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे."
इसके जबाव में अमित शाह कहते हैं, "देखिए इसका जवाब तो राहुल जी को देना चाहिए, आज तक कांग्रेस ने उस नेता के बयान से कन्नी नहीं काटी. देश की जनता तो मान रही है कांग्रेस की पॉलिसी है कि इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए- साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया. मगर राहुल बाबा आप चिंता मत करो अब भारतीय जनता पार्टी इतनी ताकतवर है. कांग्रेस दूसरी बार इस देश का विभाजन नहीं कर पाएगी."
इसी इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा काटकर शेयर किया जा रहा है.
दरअसल फरवरी 2024 में बेंगलुरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने दक्षिण भारत को लेकर अलग देश की मांग पर एक बयान दिया था. उन्होंने केंद्र पर पैसों का सभी राज्यों में सही तरीके से वितरण न करने और खास तौर से दक्षिण भारतीय राज्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. डीके सुरेश ने कहा था कि अगर केंद्र ने पैसों को रोकना जारी रखा तो देश के दक्षिणी राज्य एक अलग राष्ट्र की मांग कर सकते हैं.