इजरायल में मेमोरियल डे से जुड़ा वीडियो भारतीयों पर हमले के दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो इजरायल के तेल अवीव में 29 अप्रैल 2025 को मेमोरियल डे सेरेमनी के दौरान मची भगदड़ का है.

मध्यपूर्व में तनाव के बीच सोशल मीडिया पर इजरायल में स्थानीय निवासियों द्वारा भारतीय नागरिकों पर हमले के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में भगदड़ के दृश्य को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो तेल अवीव के हमीबा स्क्वायर पर आयोजित मेमोरियल डे सेरेमनी से संबंधित है. कार्यक्रम के दौरान 3 संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी होने और अफवाह फैलने पर भगदड़ मच गई थी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ये लो भक्तों ये तुम्हारे लिए है... इजरायल का भारत के लोगों पर जोरदार हमला...' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
इजरायल में मेमोरियल डे सेरेमनी का है वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 30 अप्रैल 2025 को Secret Tel Aviv फेसबुक पेज से शेयर किया गया वीडियो मिला. हालांकि इसके कैप्शन में हमें कुछ खास संकेत नहीं मिला.
वीपीएन की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो के विजुअल से संबंधित इजरायली मीडिया आउटलेट Israelhayom की 30 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 को तेल अवीव के हमीबा स्क्वायर पर मेमोरियल डे सेरेमनी मनाई जा रही थी. इजराइल में शहीद सैनिकों और आतंकवाद के पीड़ितों के लिए स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस दौरान एक सूचना पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था.
एक अफवाह के चलते मची थी भगदड़
घटना की खबर फैलने पर उपस्थित लोगों में भय फैल गया और भगदड़ मच गई. इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिन्हें तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस मामले में तेल अवीव मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने गिरफ्तार संदिग्धों को प्रतिबंधात्मक शर्तों के तहत रिहा कर दिया था.
फर्स्ट पर्सन अकाउंट ब्लॉग में बताई गई जानकारी के अनुसार ये संदिग्ध लोग, कॉमबेट जैकेट पहने हुए थे और सुरक्षा घेरे को तोड़कर समारोह में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
Times of Israel की 29 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मौजूद लोगों के बीच गोलीबारी होने की अफवाह उड़ गई थी. इजरायल पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए गोलीबारी की घटना के दावे का खंडन किया था.
इजरायल में भारतीयों पर हमले से संबंधित रिपोर्ट नहीं
इसके अलावा अपनी जांच में हमें हाल ही में इजरायल में भारतीय नागरिकों पर हमले से संबंधित कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.