मेरे घर राम आए हैं... गाने पर डांस करती महिला ओड़िसा की कलेक्टर अनन्या दास नहीं हैं
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में डांस करती महिला, IAS अनन्या दास नहीं बल्कि म्रदुला महाजन नाम की वीडियो क्रिएटर हैं.
सोशल मीडिया पर 'मेरे घर राम आएं हैं' गाने पर डांस करती महिला का एक वीडियो इस फ़र्जी दावे से वायरल है कि ये ओड़िसा के संबलपुर की पूर्व कलेक्टर और डीएम अनन्या दास हैं.
बूम ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया, वीडियो में डांस करती महिला IAS अनन्या दास नहीं बल्कि म्रदुला महाजन नाम की वीडियो क्रिएटर हैं. इन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से दो दिन पहले 20 जनवरी को अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसे अपलोड किया था.
ग़ौरतलब है कि बीते 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आयोजित 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. लेकिन सोशल मीडिया अभी भी इससे संबंधित तस्वीरों और वीडियोज से भरा पड़ा है, इनमें से कुछ सही है तो कुछ फ़र्जी. इसी क्रम में अब यह वीडियो भी वायरल है.
वीडियो में एक महिला 'मेरे घर राम आएं हैं' गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "तीन साल पहले IAS में चयनित.. सुश्री अनन्या दास (वर्तमान में संबलपुर कलेक्टर) का मेरे घर राम आएंगे.. गीत पर नृत्य.."
कुछ अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. यहां, यहां और यहां देखें.
इसके अलावा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी ये वीडियो खूब वायरल है. यहां, यहां देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन को स्कैन किया, वहां कुछ यूजर्स ने लिखा था कि ये अनन्या दास नहीं हैं. इससे बूम को इसके फ़र्जी होने का अंदेशा हुआ.
आगे हमने वायरल वीडियो में डांस करती महिला और संबलपुर की पूर्व डीएम अनन्या दास के फोटो की मिलान की, हमने पाया कि इन दोनों के फेसियल फीचर्स अलग-अलग हैं.
अनन्या दास ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2014 में 16वीं रैंक हासिल की थी. ये 2015 गुजरात कैडर की IAS अधिकारी हैं. अनन्या, कटक नगर निगम में कमिशनर के रूप में और संबलपुर के कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
बूम ने संबलपुर के जिला कलेक्टरेट कार्यालय से संपर्क किया, जिससे पता चला कि रिसेंटली उन्होंने भुवनेश्वर स्थित हैंडलूम टेक्सटाइल और हैंडीक्राफ्ट डिपार्टमेंट को बतौर जॉइंट सेक्रेटरी जॉइन किया है.
हमने मूल वीडियो को खोजने के लिए वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें म्रदुला महाजन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 20 जनवरी का पोस्ट किया गया इसका मूल वीडियो मिला.
हमने इस इंस्टाग्राम हैंडल को स्कैन किया तो पाया कि वायरल वीडियो में डांस करती युवती, वीडियो क्रिएटर म्रदुला महाजन हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसी गेटअप में एक और वीडियो भी पोस्ट की है.
म्रदुला महाजन के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर भी यह वीडियो मौजूद है.
पुष्टि के लिए हम अनन्या दास के एक्स हैंडल पर भी गए, वहां उन्होंने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सचमुच अच्छी परफॉर्मेंस है, पर मेरी नहीं है. (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में डांस करती महिला संबलपुर की पूर्व डीएम अनन्या दास नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है.