Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • राम मंदिर के लिए शुभकामना देने के...
फैक्ट चेक

राम मंदिर के लिए शुभकामना देने के झूठे दावे से वायरल हुआ इटली की पीएम मेलोनी का वीडियो

बूम ने अपनी जांच में इस दावे को फ़र्जी पाया है. मेलोनी वीडियो में इतालवी भाषा में अपने जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.

By - Jagriti Trisha |
Published -  23 Jan 2024 3:26 PM IST
  • Listen to this Article
    राम मंदिर के लिए शुभकामना देने के झूठे दावे से वायरल हुआ इटली की पीएम मेलोनी का वीडियो

    सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि वीडियो में मेलोनी राम मंदिर के लिए भारत के हिंदुओं को शुभकामनाएं दे रही हैं.

    13 सेकेंड के इस वीडियो में मेलोनी इतालवी भाषा में कुछ बोलती नजर आ रही हैं. भारतीय यूजर्स इसे राम मंदिर से जोड़कर शेयर कर रहे हैं कि राम मंदिर के उद्घाटन पर उन्होंने भारतीय हिंदुओं को शुभकामनाएं दी हैं.

    बूम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फ़र्जी पाया है, मेलोनी इस वीडियो में इतालवी भाषा में अपने जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.

    ग़ौरतलब है कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन सम्पन्न हुआ. दक्षिणपंथी यूजर्स के बीच राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहा है, इसकी घोषणा के बाद से ही इससे जोड़कर तमाम तरह की फ़र्जी खबरें और वीडियोज बड़े पैमाने पर शेयर किए गए. इसी क्रम में अब यह वीडियो भी वायरल है.

    जॉर्जिया मेलोनी इटली की प्रधानमंत्री हैं. मार्च 2023 में वह भारत दौरे पर थीं और रायसीना डायलॉग में बतौर चीफगेस्ट शामिल हुई थीं. इस दौरे के बाद से ही भारतीय ऑनलाइन यूजर्स के बीच वह चर्चे में रहीं.

    ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इटालियन पीएम जियोर्जिया मेलोनी का राम मंदिर के लिए हिंदुओं को संदेश #RamMandirPranPratishta। अनुवाद: प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भारत और दुनिया भर के हिंदुओं को शुभकामनाएं. सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद अपनी प्रतिष्ठा पुनः स्थापित करके आपने दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. ढेर सारा प्यार."


    और भी फेसबुक यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है, यहां, यहां देखें.

    एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अंग्रेजी कैप्शन के साथ यूजर ने लिखा, "राम मंदिर के लिए इटली की प्रधानमंत्री का हिंदुओं को संदेश. (हिंदी अनुवाद)"

    Italian PM Message to Hindus for Ram Mandir ❤️@GiorgiaMeloni#AyodhaRamMandir #RamLalla #RamMandirPranPratishta #श्रीराम pic.twitter.com/VoWtTcxhBK

    — Bihari babu 🚩🚩 (@Krishna37274385) January 22, 2024

    इसकी अतिरिक्त कुछ मीडिया आउटलेट्स ने भी इसी फ़र्जी दावे के साथ रिपोर्ट की है. IBC24 नाम के एक आउटलेट ने वीडियो के साथ लिखा, "प्रधानमंत्री की खास दोस्त और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी अपने एक्स अकाउंट से भारतवासियों को रामलला के आगमन की बधाई दी है."

    फैक्ट चेक

    वीडियो देखने बाद बूम ने, मेलोनी के राम मंदिर से जुड़े हालिया स्टेटमेंट्स के बारे में सर्च किया, पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें मेलोनी के ऐसे बयान या मैसेज का ज़िक्र हो.

    आगे हमने मूल वीडियो के लिए जॉर्जिया मेलोनी के सोशल मीडिया हैंडल्स की खोज की, हमें उनके एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यह वीडियो मिला.

    Grazie. Siete la mia forza! pic.twitter.com/QbPIEXWwRo

    — Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) January 15, 2024

    हमने एक्स और इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की. एक इंस्टाग्राम यूजर ने अंग्रेजी में इसका अर्थ बताया था, जिसका हमने हिंदी अनुवाद किया, "सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए निजी तौर पर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी को धन्यवाद. वास्तव में बहुत सारा प्रोत्साहन है जिसे मैं संजो कर रखूंगी. आप मेरी ताकत हैं. मुझे आपसे प्यार है." इस कमेंट से हमें इस दावे के फ़र्जी होने की आशंका हुई.

    एक्स पर पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी एक यूजर ने EzDubs से इसके हिंदी डब रिक्वेस्ट की थी, EzDubs ने उसपर रिप्लाई करते हुए हिंदी वर्जन पोस्ट किया था, इससे भी यही पता चला कि वीडियो में वह अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.

    @MemesKranti Done! Here is your Hindi dub: https://t.co/w0anGfQMl7

    📺🔴 𝙔𝙤𝙪𝙏𝙪𝙗𝙚: https://t.co/NOojBAvkEA

    💬🟢 𝙒𝙝𝙖𝙩𝙨𝘼𝙥𝙥: https://t.co/S3vvLaDAyM

    📱🔵 𝙏𝙚𝙡𝙚𝙜𝙧𝙖𝙢: https://t.co/znXbHu1u99 pic.twitter.com/VBG73GuRd5

    — EzDubs (@ezdubs_bot) January 15, 2024

    आगे बूम को जॉर्जिया मेलानी के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल पर वीडियो के साथ इसका ट्रांसक्रिप्ट वर्जन भी मिला.


    हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से इसका हिंदी अनुवाद किया जिसका अर्थ भी सेम ही था, "सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए निजी तौर पर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी को धन्यवाद. वास्तव में बहुत सारा प्रोत्साहन है जिसे मैं संजो कर रखूंगी. आप मेरी ताकत हैं. मुझे आपसे प्यार है."

    बूम ने आगे गूगल ट्रांसलेट के जरिए इतालवी भाषा में मेलोनी के जन्मदिन से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें इस वायरल वीडियो के साथ इतालवी भाषा के कई न्यूज रिपोर्ट्स मिले.

    15 जनवरी 2024 के Stream24 और Tiscali के मुताबिक, "सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मेलोनी ने शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा. (अनुवाद)"



    इससे स्पष्ठ है कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के वीडियो के साथ भारतीय यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत और भ्रामक है. वीडियो में इतालवी भाषा में वह हिंदुओं को राम मंदिर के लिए शुभकामनाएं नहीं दे रही हैं बल्कि अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.

    Tags

    PM ModiRam MandirAyodhyavideo viralFact CheckGiorgia Meloni
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी राम मंदिर के लिए हिंदुओं को शुभकामनाएं दे रही हैं.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!