राम मंदिर के लिए शुभकामना देने के झूठे दावे से वायरल हुआ इटली की पीएम मेलोनी का वीडियो
बूम ने अपनी जांच में इस दावे को फ़र्जी पाया है. मेलोनी वीडियो में इतालवी भाषा में अपने जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.
सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि वीडियो में मेलोनी राम मंदिर के लिए भारत के हिंदुओं को शुभकामनाएं दे रही हैं.
13 सेकेंड के इस वीडियो में मेलोनी इतालवी भाषा में कुछ बोलती नजर आ रही हैं. भारतीय यूजर्स इसे राम मंदिर से जोड़कर शेयर कर रहे हैं कि राम मंदिर के उद्घाटन पर उन्होंने भारतीय हिंदुओं को शुभकामनाएं दी हैं.
बूम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फ़र्जी पाया है, मेलोनी इस वीडियो में इतालवी भाषा में अपने जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.
ग़ौरतलब है कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन सम्पन्न हुआ. दक्षिणपंथी यूजर्स के बीच राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहा है, इसकी घोषणा के बाद से ही इससे जोड़कर तमाम तरह की फ़र्जी खबरें और वीडियोज बड़े पैमाने पर शेयर किए गए. इसी क्रम में अब यह वीडियो भी वायरल है.
जॉर्जिया मेलोनी इटली की प्रधानमंत्री हैं. मार्च 2023 में वह भारत दौरे पर थीं और रायसीना डायलॉग में बतौर चीफगेस्ट शामिल हुई थीं. इस दौरे के बाद से ही भारतीय ऑनलाइन यूजर्स के बीच वह चर्चे में रहीं.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इटालियन पीएम जियोर्जिया मेलोनी का राम मंदिर के लिए हिंदुओं को संदेश #RamMandirPranPratishta। अनुवाद: प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भारत और दुनिया भर के हिंदुओं को शुभकामनाएं. सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद अपनी प्रतिष्ठा पुनः स्थापित करके आपने दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. ढेर सारा प्यार."
और भी फेसबुक यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है, यहां, यहां देखें.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अंग्रेजी कैप्शन के साथ यूजर ने लिखा, "राम मंदिर के लिए इटली की प्रधानमंत्री का हिंदुओं को संदेश. (हिंदी अनुवाद)"
इसकी अतिरिक्त कुछ मीडिया आउटलेट्स ने भी इसी फ़र्जी दावे के साथ रिपोर्ट की है. IBC24 नाम के एक आउटलेट ने वीडियो के साथ लिखा, "प्रधानमंत्री की खास दोस्त और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी अपने एक्स अकाउंट से भारतवासियों को रामलला के आगमन की बधाई दी है."
फैक्ट चेक
वीडियो देखने बाद बूम ने, मेलोनी के राम मंदिर से जुड़े हालिया स्टेटमेंट्स के बारे में सर्च किया, पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें मेलोनी के ऐसे बयान या मैसेज का ज़िक्र हो.
आगे हमने मूल वीडियो के लिए जॉर्जिया मेलोनी के सोशल मीडिया हैंडल्स की खोज की, हमें उनके एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यह वीडियो मिला.
हमने एक्स और इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की. एक इंस्टाग्राम यूजर ने अंग्रेजी में इसका अर्थ बताया था, जिसका हमने हिंदी अनुवाद किया, "सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए निजी तौर पर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी को धन्यवाद. वास्तव में बहुत सारा प्रोत्साहन है जिसे मैं संजो कर रखूंगी. आप मेरी ताकत हैं. मुझे आपसे प्यार है." इस कमेंट से हमें इस दावे के फ़र्जी होने की आशंका हुई.
एक्स पर पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी एक यूजर ने EzDubs से इसके हिंदी डब रिक्वेस्ट की थी, EzDubs ने उसपर रिप्लाई करते हुए हिंदी वर्जन पोस्ट किया था, इससे भी यही पता चला कि वीडियो में वह अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.
आगे बूम को जॉर्जिया मेलानी के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल पर वीडियो के साथ इसका ट्रांसक्रिप्ट वर्जन भी मिला.
हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से इसका हिंदी अनुवाद किया जिसका अर्थ भी सेम ही था, "सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए निजी तौर पर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी को धन्यवाद. वास्तव में बहुत सारा प्रोत्साहन है जिसे मैं संजो कर रखूंगी. आप मेरी ताकत हैं. मुझे आपसे प्यार है."
बूम ने आगे गूगल ट्रांसलेट के जरिए इतालवी भाषा में मेलोनी के जन्मदिन से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें इस वायरल वीडियो के साथ इतालवी भाषा के कई न्यूज रिपोर्ट्स मिले.
15 जनवरी 2024 के Stream24 और Tiscali के मुताबिक, "सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मेलोनी ने शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा. (अनुवाद)"
इससे स्पष्ठ है कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के वीडियो के साथ भारतीय यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत और भ्रामक है. वीडियो में इतालवी भाषा में वह हिंदुओं को राम मंदिर के लिए शुभकामनाएं नहीं दे रही हैं बल्कि अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कह रही हैं.