कांग्रेस का प्रचार करने के झूठे दावे से वायरल हुआ अभिनेता अल्लू अर्जुन का वीडियो
बूम ने पाया कि अभिनेता अल्लू अर्जुन का यह वायरल वीडियो अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में आयोजित 'इंडिया डे परेड' के दौरान का है.
सोशल मीडिया पर दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन का एक वीडियो लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए वायरल है. वीडियो में अभिनेता लोगों को वेव करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा कि वह कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. अल्लू अर्जुन का यह वीडियो अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में आयोजित 'इंडिया डे परेड' के दौरान का है. इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए मतदान हो चुका है, बीते 19 अप्रैल से इसकी शुरुआत हुई. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाने हैं. इसी चुनाव से जोड़ते हुए अल्लू अर्जुन का यह वीडियो शेयर किया जा रहा है.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस के सम्मान में अल्लू अर्जून मैदान में. @alluarjun #Elections2024.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट कमाल आर खान ने भी इसी गलत दावे के साथ वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी अल्लू अर्जुन का यह वीडियो को इसी गलत दावे से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हम 'तेलांगना टुडे' की एक रिपोर्ट तक पहुंचे. 22 अगस्त 2022 की इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर देखी जा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क में 'इंडिया डे परेड' आयोजित किया गया. इस परेड में तेलुगु मेगास्टार अल्लू अर्जुन ग्रैंड मार्शल थे.
यहां से लीड लेते हुए हमने इस परेड से जुड़े कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इसके जरिए हमें 22 अगस्त 2022 की अमर उजाला और दैनिक भास्कर की न्यूज रिपोर्ट मिली. इन रिपोर्ट्स में भी बताया गया कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क में आयोजित 'इंडिया डे परेड' में अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भारत को रिप्रेजेंट किया. इस दौरान उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी साथ थीं.
इसके अलावा, हमें अल्लू अर्जुन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो मिला. 23 अगस्त 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ने न्यूयॉर्क में आयोजित 40वें 'इंडिया डे परेड' में ग्रैंड मार्शल के रूप में शिरकत की.
नीचे वायरल वीडियो और अल्लू अर्जुन के यूट्यूब चैनल पर मिले वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है. इसमें साफ दिखता है कि अल्लू अर्जुन के कपड़े, ग्रैंड मार्शल का सैश, और उनका व्हीकल समान है. साथ ही दोनों स्क्रीनशॉट में उनकी पत्नी और बगल में खड़े सेम शख्स को भी देखा जा सकता है.
इन तथ्यों से स्पष्ट है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. अल्लू अर्जुन के 'इंडिया डे परेड' के दौरान के वीडियो को गलत तरीके से कांग्रेस पार्टी के प्रचार के रूप में शेयर किया जा रहा है.
आपको बताते चलें कि न्यूयॉर्क में हर साल भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडिया डे परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडिया एसोसिएशन करती है. इस परेड में अल्लू अर्जुन से पहले शाहरुख खान, एआर रहमान, दीपिका पादुकोण और रवीना टंडन जैसी हस्तियां भी भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.