Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • अमेरिकी टूरिस्ट के उदयपुर की झील...
फैक्ट चेक

अमेरिकी टूरिस्ट के उदयपुर की झील में शौच का दावा झूठा, वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला ऑस्ट्रेलिया की Ellie-Jean Coffey हैं. यह वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक के Kimberley क्षेत्र का है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  4 Dec 2025 3:13 PM IST
  • Listen to this Article
    Video falsely shows a foreign tourist in Udaipur lake

    सोशल मीडिया पर राजस्थान के उदयपुर की एक झील में अमेरिकी पर्यटक द्वारा खुलेआम शौच करने के दावे से एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. कई यूजर्स वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कह रहे हैं कि इस तरह की हरकत से महिला पवित्र झील को गंदा कर भारतीय संस्कृति और भावनाओं का अपमान कर रही है.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो आस्ट्रेलिया का है और इसमें दिख रही महिला Ellie-Jean Coffey हैं. अपने इंस्टाग्राम पर Ellie-Jean ने भी भारत से जुड़े दावे को गलत बताते हुए लिखा कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक का है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर वीडियो का स्क्रीनशॉट खूब वायरल है. यूजर इसे आहत करने वाला कृत्य बताते हुए लिख रहे हैं कि राजस्थान के उदयपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. एक अमेरिकी महिला पर्यटक को झील के बीचों-बीच नाव पर बैठकर पवित्र जल में शौच करते हुए कैमरे में कैद किया गया है.

    यह भारतीय संस्कृति, सभ्यता और पवित्र स्थानों का खुला अपमान है. इससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है क्योंकि वे अक्सर विदेशी पर्यटकों को भारत को 'गंदा देश' कहते हुए सुनते हैं लेकिन खुद यहां आकर इस तरह की गंदगी फैलाते हैं.

    आगे इसपर कार्रवाई की मांग करते हुए यूजर लिख रहे हैं कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और इसे एक अंतर्राष्ट्रीय अपमान के रूप में देखा जाना चाहिए. (आर्काइव लिंक)

    पड़ताल में क्या मिला:

    रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Ellie-Jean Coffey नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 12 अक्टूबर 2025 का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बताते हुए स्पष्ट किया था कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक का है.



    Ellie-Jean Coffey ने अपने इंस्टाग्राम पर 29 अगस्त और 8 नवंबर को भी पेशाब करते हुए अपना यह वीडियो शेयर किया था. इनके कैप्शन में मजाकिया लहजे में बताया गया कि इस दौरान एक मगरमच्छ उनकी नाव की ओर बढ़ने लगा था.

    वायरल वीडियो वाले समान कपड़े में उसी लोकेशन से 29 अगस्त को शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में वह बताती हैं कि किस तरह एक मगरमच्छ उनका पीछा कर रहा था. इसके कैप्शन में उन्होंने Kimberley मेंशन किया था, जो कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का इलाका है.

    Ellie-Jean ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस दावे जुड़े कई खंडन पोस्ट किए थे और साफ किया था कि यह ऑस्ट्रेलियन आउटबैक का इलाका था. एक स्टोरी में बताया गया कि वह कभी भारत नहीं आईं. उस समय वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के Kimberley क्षेत्र में थीं. इंस्टाग्राम पर मौजूद जानकारी के मुताबिक आस्ट्रेलिया की Ellie-Jean एक प्रोफेशनल सर्फर हैं.



    असल में यह वीडियो इस साल अक्टूबर में भी इसी गलत दावे के साथ खूब वायरल हुआ था. तब Ellie-Jean ने इस दावे का खंडन करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे. उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे भारतीय मीडिया आउटलेट ने भी इससे संबंधित खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो Kununurra शहर के पास Kimberley में स्थित Argyle Lake का है.


    यह भी पढ़ें -सचिन पायलट ने सरकार के दबाव में ऑक्सफोर्ड डिबेट छोड़ने का दावा नहीं किया
    यह भी पढ़ें -भारत ने पाकिस्तान से इमरान खान को सौंपने का अनुरोध नहीं किया, वायरल दस्तावेज फर्जी है


    Tags

    AustraliaFact Check
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अमेरिकी टूरिस्ट महिला उदयपुर की एक झील में खुलेआम शौच करती नजर आ रही है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!