फास्ट चेक
शाहरुख़ खान के नाम से फ़र्ज़ी बयान दोबारा वायरल
बूम ने पाया कि शाहरुख़ खान ने 2014 में ही स्पष्ट किया था कि उन्होंने ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया है.
Claim
यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं सिर्फ़ ट्वीटर ही नहीं बल्कि देश भी छोड़ दूँगा - शाहरुख खान
FactCheck
सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से जुड़ी तमाम खबरें इस समय वायरल हैं. उनके नाम से एक फ़र्ज़ी बयान भी फिर से शेयर किया जा रहा है. शाहरुख़ खान की तस्वीर के साथ लिखे गए बयान में कहा गया है कि ‘यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं सिर्फ़ ट्वीटर ही नहीं बल्कि देश भी छोड़ दूँगा’ बूम ने पाया कि शाहरुख़ खान ने कभी कोई ऐसा बयान दिया ही नहीं है. उनके नाम से बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल - @jamsrk - से ये फ़र्ज़ी बयान शेयर किया गया था. शाहरुख़ ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस क्लिप को 2014 में फ़र्ज़ी बताया था. शाहरुख़ ने कई पब्लिक इवेंट्स में भी उनके नाम से वायरल ऐसी कई फ़र्ज़ी खबरों का खंडन किया है.
Claim : यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं सिर्फ़ ट्वीटर ही नहीं बल्कि देश भी छोड़ दूँगा.’
Claimed By : social media
Fact Check : False