भारत का अमेरिका के साथ व्यापार घटाने के फैसले का दावा करते रजत शर्मा का वीडियो डीपफेक है
India TV के मुख्य संपादक रजत शर्मा ने बूम को बताया कि वायरल वीडियो डीपफेक है.

सोशल मीडिया पर इंडिया टीवी के चेयरमैन और मुख्य संपादक रजत शर्मा के शो के हवाले से एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में रजत शर्मा के विजुअल और उनकी हूबहू आवाज के साथ दावा किया जा रहा कि भारत ने अमेरिका से साथ अपने व्यापार को 50% तक घटाने का फैसला किया है. भारत के इस फैसले से वाशिंगटन, लंदन से लकर टोक्यो तक अफरा-तफरी मच गई है. भारत के इस फैसले के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था हिल गई है. अमेरिका के डॉलर की जगह अब भारतीय रुपये ने ले ली है. इस फैसले से भारत को 550 ट्रिलियन का फायदा होगा.
इस वीडियो में रजत शर्मा के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारत के इस फैसले को अमेरिका की मीडिया ने अमेरिका के लिए ब्लैक डे कहा है. फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा है कि भारत ने अमेरिका के साम्राज्य को तोड़ दिया है. वाशिंगटन पोस्ट ने सवाला उठाया है कि क्या अमेरिका अब भी सुपर पॉवर है .
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो रजत शर्मा के शो का नहीं है, यह एक डीपफेक वीडियो है.
भारत-अमेरिका टैरिफ वार के बीच दोनों देशों में ट्रेड डील पर वार्ता जारी है. भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया है. इसमें 25% रेसिप्रोकल टैक्स है और 25% अतिरिक्त टैक्स इसलिए लगाया है क्योंकि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है.
क्या है वायरल दावा :
भारत-अमेरिका के बीच जारी टैरिफ वार के बीच सोशल मीडिया पर इंडिया टीवी के रजत शर्मा के शो के हवाले से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के साथ अपना व्यापार 50% तक घटाने की घोषणा की है.
फेसबुक पर एक ग्रुप में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'मोदी जी ट्रम्प के टैरिफ वार पर चुपचाप क्या कर रहे हैं कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज गिरते जा रहा है और भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बढ़ते जा रहा है, चिंतित अमेरिका.' आर्काइव लिंक
एक्स और Threads पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि बोलते हुए रजत शर्मा के मुंह का मूवमेंट और आवाज बिल्कुल मैच नहीं कर रहे हैं. प्रतीत हो रहा है कि रजत शर्मा का विजुअल और वॉइस ओवर एडिट करते हुए जोड़े गए हैं.
वायरल वीडियो में रजत शर्मा के शो का बैकग्राउंड आमतौर पर उनके शो में दिखने वाले बैकग्राउन्ड से मैच नहीं कर रहा है. वायरल वीडियो में टिकर का फॉन्ट अलग है, India TV का लोगो भी नदारद है.
कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं
हमें वीडियो में रजत शर्मा के हवाले से किए जा रहे दावों से संबंधित कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.
एआई डिटेक्टर टूल ने वीडियो के डीपफेक होने की संभावना 99.9% बताई
हमें वायरल वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर भी चेक किया, इसने वीडियो के डीपफेक होने की संभावना 99.9% बताई है.
रजत शर्मा ने वीडियो को डीपफेक बताया
वायरल वीडियो के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हमने इंडिया टीवी के रजत शर्मा से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह एक डीपफेक वीडियो है. इसके संबंध में उन्होंने अपनी लीगल टीम को सूचित किया है जो इस पर आगे कार्रवाई करेगी.


