PM मोदी और CM योगी की पुरानी तस्वीरें यूपी चुनाव के संदर्भ में वायरल
बूम ने पाया कि तस्वीरें 2018 की हैं जिनका हालिया यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज और आधी-अधूरी खबरों की बहार आयी हुई है. पिछले कुछ समय से पीएम मोदी और सीएम योगी की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी मज़ार पर हरी चादर के साथ फूल और माला चढ़ाते नजर आरहे हैं. पीएम मोदी के बगल में सीएम योगी, सुरक्षाकर्मी और एक अन्य व्यक्ति खड़ा दिख रहा है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव आते ही पीएम मोदी और सीएम योगी को मस्जिद-मज़ार याद आ गए.
बूम ने पाया कि ये तस्वीरें 2018 की हैं और हालिया यूपी विधानसभा चुनाव से इनका कोई संबंध नहीं है.
गुजरात में लड़की की हत्या का वीडियो 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से वायरल
तस्वीरों को अधिकांश यूज़रों ने 'हैरान हूं ग़ालिब तुम्हे मस्जिद दरगाह में देख कर,ऐसा भी क्या हुआ जो खुदा याद आ गया।। #10_मार्च_आ_रहे_हैं_अखिलेश #अखिलेश_है_तो_भरोसा_है ' कैप्शन के साथ शेयर किया है. फ़ेसबुक पर एक यूज़र Nayan Sharma Koushik ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है,'हैरान हूं ग़ालिब... तुम्हे मस्जिद दरगाह में देख कर...ऐसा भी क्या हुआ... जो खुदा याद आ गया...'.
एक अन्य यूज़र Sunil Sharma ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है,'ऐसा भी क्या हुआ जो खुदा याद आ गया।।😂😂😂'
इसी दावे के साथ अन्य पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
हिजाब गर्ल के नाम से वायरल इस फ़ोटो में दिख रही लड़की कौन है?
फ़ैक्ट चेक
जब बूम ने इन दावों को जांचने के लिए खोजा की कि क्या उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में किसी मस्जिद-मज़ार का दौरा किया था, तो हमें इससे संबंधित कोई हालिया समाचार रिपोर्ट नहीं मिली.
जयंत चौधरी और मायावती की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
पोस्ट में शेयर की गई तस्वीरों की रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चलता है कि पोस्ट में शेयर की गई सभी तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मगहर में पीएम नरेंद्र मोदी की 2018 की संत कबीर दास समाधि की यात्रा की हैं. जून 2018 में, पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के मगहर शहर में संत कबीर दास की समाधि का दौरा किया था. कई समाचार संगठनों ने संत कबीर दास की मजार को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की इन तस्वीरों को प्रकाशित किया है. जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.
28 जून 2018 को, संत कबीर दास की 500 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, पीएम मोदी ने मगहर में कबीर दास की दरगाह का दौरा किया था. पीएम मोदी ने कबीर दास की मज़ार पर चादर और फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2018 को संत कबीर दास की समाधि की अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें ट्वीट भी कीं थी. जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं.
इससे स्पष्ट होता है कि संत कबीर दास की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की 2018 की तस्वीरों को यूपी के मौजूदा चुनावों से जोड़ा जा रहा है.