Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • फ़र्ज़ी ट्विटर हैन्डल से किये गए...
      फैक्ट चेक

      फ़र्ज़ी ट्विटर हैन्डल से किये गए ट्वीट को 'आप' नेताओं ने असल मानकर रिट्वीट किया

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में हुए प्रदर्शन की है.

      By - Sachin Baghel |
      Published -  9 Nov 2022 4:47 PM IST
    • फ़र्ज़ी ट्विटर हैन्डल से किये गए ट्वीट को आप नेताओं ने असल मानकर रिट्वीट किया

      सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल जिसे आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात के राजकोट के रोड शो का बताया जा रहा है. तस्वीर में काफ़ी बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इसे असल मानकर रिट्वीट किया, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. तस्वीर को 'आप' प्रवक्ता एवं नेशनल काउंसिल के सदस्य वैभव महेश्वरी ने भी सच मानकर शेयर किया है.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल की है. गुजरात के राजकोट से इसका कोई संबंध नहीं है.

      'महाभारत' में भीम का रोल करने वाले अभिनेता की मौत को लेकर भ्रामक दावा वायरल

      ट्विटर पर 'आप' गुजरात के नाम से बने अकाउंट ने जानबूझकर इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा,''राजकोट' में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में "आप" के रोड-शो में शामिल हुए'. जिसे आप प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने रिट्वीट किया.


      आर्काइव वर्ज़न.

      मनीष सिसोदिया के रिट्वीट को उजागर करते हुए 'गुजरात बीजेपी' ने ट्वीट किया जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने रिट्वीट हटा दिया.

      કોરિયામાં થયેલ દુ:ખદ ઘટના માટે રસ્તા પર આવેલા જનસમૂહને રાજકોટના રોડ-શોનું નામ આપી હલકીકક્ષાની રાજનીતિ કરતી AAP ગુજરાતીઓને તો નહિ જ ભરમાવી શકે.#AAPExposed#AapKaPaap pic.twitter.com/3R3p4tazzC

      — BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) November 8, 2022

      फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये तस्वीर खूब वायरल है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.


      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने सबसे पहले संबंधित किवर्डस से सर्च किया तो आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल के सोशल मीडिया पर 6 नवंबर के तीन रोड शो की जानकारी मिली. सबसे पहला रोड शो वांकानेर, दूसरा सुरेन्द्रनगर में और तीसरा व अंतिम पूर्वी राजकोट में हुआ. कहीं भी वायरल तस्वीर के समान दृश्य नहीं दिखा.

      इसके बाद तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया तो 'द कोरियन टाइम्स' की 5 नवंबर की एक रिपोर्ट में हू-ब-हू तस्वीर मिली.


      रिपोर्ट के मुताबिक़, हैलोवीन के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए 156 लोगों की याद में शनिवार 5 नवंबर को दक्षिण कोरिया में कैंडललाइट विजिलेंस और रैलियां आयोजित की गईं. लोगों ने शोक जताते हुए एवं राष्ट्रपति पार्क गयुएन से इस्तीफ़े की मांग करते हुए ये मार्च किया था.

      इसी आयोजन की कई अन्य तस्वीरों को अन्य रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है.

      प्रोफेसर अशोक स्वेन ने भी 5 नवंबर को इस तस्वीर को हैलोवीन भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में कैन्डल लाइट मार्च की बताते हुए ट्वीट किया.

      Thousands of South Koreans are holding candles and placards asking President to step down to mourn the 156 victims killed in the Itaewon crowd crush. In India, 135 people were killed due to the Morbi bridge collapse; they have been completely forgotten, and God has been blamed. pic.twitter.com/ItPNeuwR1u

      — Ashok Swain (@ashoswai) November 5, 2022

      इसके बाद बूम ने 'आप गुजरात' की ट्विटर प्रोफाइल देखी जिसनें ये ट्वीट किया था. प्रोफाइल पर स्पष्ट लिखा था,'ये अकाउंट केवल मजे के लिए है, किसी भी पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है.'


      आर्काइव वर्ज़न

      हमारी जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर गुजरात के राजकोट में आम आदमी पार्टी के रोड शो की नहीं है.

      नहीं, जगन्नाथ मंदिर की दीवारों पर बनी यह मूर्ति हजार साल पुरानी नहीं है

      Tags

      Manish SisodiaFake tweetFact CheckGujarat Election 2022Aam Aadmi Party
      Read Full Article
      Claim :   गुजरात के राजकोट में 'आप' के रोड शो में भारी भीड़ आई
      Claimed By :  Twitter
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!