रकाबगंज गुरुद्वारा में हाथ धुलते पीएम मोदी को पुरानी तस्वीर ग़लत दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा के खुले में मौजूद वॉशबेसिन पर हाथ धुलने की है.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें वह वॉशबेसिन पर हाथ धोते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स तस्वीर को टॉयलेट अथवा वॉशरूम की बताकर पीएम मोदी पर तंज करते हुए शेयर कर रहे हैं.
वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क लगाए हैं और सिर पर केसरिया रंग का कपड़ा बांधे दिख रहे हैं. पीएम मोदी के पीछे एक व्यक्ति भी खड़ा दिख रहा है. लोग वॉशरूम में कैमरामैन और सिक्युरिटी गार्ड ले जाने को लेकर पीएम मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा के खुले में मौजूद वॉशबेसिन पर हाथ धुलने की है. वॉशरूम अथवा टॉयलेट से इसका कोई संबंध नहीं है.
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे से जोड़कर वायरल ये तस्वीरें सालों पुरानी हैं
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'वॉशरूम में भी कैमरामैन और सिक्युरिटी साथ रहता है!'
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ यह तस्वीर बेहद वायरल है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी ये तस्वीर इसी तरह के दावों के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया तो 20 दिसम्बर 2020 का एबीपी न्यूज का आर्टिकल मिला जिसमें बताया गया कि पीएम मोदी ने नई दिल्ली में मौजूद गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का रविवार की सुबह अनियोजित दौरा किया. आर्टिकल में इस दौरे की कई तस्वीरें थीं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे ही कपड़े पहने हैं जैसे वायरल तस्वीर में पहने दिख रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट की मदद से हमने पीएम मोदी को लेकर कीवर्ड्स से सर्च किया किया तो 20 दिसम्बर 2020 की 'द फ़्री प्रेस जर्नल' (The Free Press Journal) की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में पीएम मोदी की वॉशबेसिन पर हाथ धुलते वही तस्वीर मिली जो वायरल है. रिपोर्ट के अनुसार गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का दौरा किया. यह दौरा बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया.
'द फ़्री प्रेस जर्नल' ने पीएम मोदी की तस्वीरों का क्रेडिट न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) को देते हुए इस्तेमाल की हैं. तस्वीर में पीएम मोदी को नंगे पैर देखा जा सकता है. साथ में ही सीढ़ियाँ देखी जा सकती हैं इससे अंदेशा होता है कि तस्वीर टॉयलेट अथवा वॉशरूम की नहीं है.
और अधिक पुख्ता के लिए हमने रकाबगंज गुरुद्वारा को गूगल मैप पर सर्च किया तो हमें सीढ़ियाँ के पास वाला वॉशबेसिन की तस्वीर मिली जो वायरल तस्वीर से मिलती है. वायरल तस्वीर में मौजूद तीन सफ़ेद रंग के वॉशबेसिन, उसके बगल में लगा नल और सीढ़ियाँ हम इस तस्वीर में भी देख सकते है
20 दिसम्बर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैन्डल पर भी गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के दौरे की तस्वीरें मिलीं.
आमतौर किसी भी धार्मिक स्थल में प्रवेश से पहले हाथ-पैर धुलने के लिए पानी की व्यवस्था रहती है. इसी संदर्भ में गुरुद्वारे में प्रवेश करने वाली सीढ़ियों के समीप ही ये वॉशबेसिन लगा हुआ है.
हार्दिक पटेल का पुराना वीडियो आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल