नूपुर शर्मा का चार साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो 2018 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में दिए गए भाषण का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा मंच से भाषण देती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद यह उनका नया वीडियो है.
वीडियो में नूपुर शर्मा माँ दुर्गा को 'वैश्या' बोलने को लेकर जे न यू पर हमला करती हैं और परोक्ष रूप से एक समुदाय विशेष को शादी की उम्र को लेकर घेरती हैं. साथ ही वह दहेज और भारतीय संस्कृति शब्द की उत्पत्ति के बारे में टिप्पणी करते हुए अपनी बातें रखती नज़र आती हैं. कुछ लोग वीडियो की आलोचना करते हुए शेयर कर रहे हैं वही कुछ लोग इसकी तारीफ़ करते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वीडियो हाल के दिनों का नहीं है बल्कि चार साल पुराना है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,"विवादित बयान के बाद नूपुर जी शर्मा का नया वीडियो* Jai shree ram har har महादेव."
फ़ेसबुक पर यह वीडियो बेहद वायरल है.
इसके अलावा ट्विटर पर भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं . एक यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा,"सच्चाई बयान करने के बाद नूपुर जी शर्मा का नया वीडियो"
फ़ैक्ट चेक
बूम ने नूपुर शर्मा के इन भड़काऊ बातों को लेकर न्यूज़ रिपोर्ट खोजी तो हमें कोई हालिया समाचार नहीं मिला. वीडियो को ध्यान से देखा, इसमें नूपुर शर्मा जिन विषयों का ज़िक्र करती हैं - जैसे राहुल गांधी का जनेऊ पहनना, माँ दुर्गा को वैश्या बुलाना, जे न यू में आजादी के नारों आदि का ज़िक्र सभी मुद्दे पुराने हैं.
बूम ने संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो एक यूट्यूब वीडियो का लिंक मिला. महानगर न्यूज़ अहमदनगर नामक इस यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 4 साल पहले अपलोड किया गया था. वीडियो का शीर्षक - 'कै.ग.म वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित स्मृति व्याख्यान श्रंखला को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया' था.
जबकि वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था ,'राष्ट्रवाद और महिलाओं के योगदान पर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा का व्याख्यान'.
जांच के दौरान ही हमें इसी कार्यक्रम का एक दूसरा वीडियो एक अन्य यूट्यूब चैनल पर जनवरी 2018 में अपलोड हुआ मिला.
इसके बाद हमने नूपुर शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया. इस दौरान ट्विटर पर उसी कार्यक्रम से संबंधित एक ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें मिली.
इन तस्वीरों में नूपुर शर्मा के बैकग्राउंड का विवरण और वीडियो में बताया गया विवरण समान है.