Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • क्या रवि किशन ने कहा 'दलित का पसीना...
फैक्ट चेक

क्या रवि किशन ने कहा 'दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है'? फ़ैक्ट–चेक

रवि किशन ने पिछले दिनों गोरखपुर में एक दलित परिवार के घर भोजन किया था जिसके बाद से ही ये दावा वायरल हो रहा है.

By - Devesh Mishra |
Published -  19 Jan 2022 11:59 AM
  • क्या रवि किशन ने कहा दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है? फ़ैक्ट–चेक

    एक वीडियो जिसमें भाजपा सांसद रवि किशन एक कार के अंदर अपने समर्थकों से बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ से शेयर किया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रवि किशन ने कहा दलितों का पसीना बदबू करता है.

    बूम ने पाया कि रवि किशन की बातचीत को संदर्भ से अलग, गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है.

    अयोध्या में राम मंदिर परिसर में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाएंगे अंबानी? दावा फ़र्ज़ी है

    रवि किशन ने 14 जनवरी को गोरखपुर में एक दलित परिवार के घर में भोजन करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी, इसके बाद से ही ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "आज गोरखपुर में दलित भाई के परिवार में सह भोज किया."

    आज #गोरखपुर में दलित भाई के परिवार में सह भोज किया । pic.twitter.com/yg1JV082yo

    — Ravi Kishan (@ravikishann) January 14, 2022

    अखिलेश यादव ने कहा अगर सपा जीती तो अयोध्या का नाम बदल देंगे? फ़ैक्ट-चेक

    29 सेकेंड लंबी इस वायरल वीडियो क्लिप को कार की पिछली सीट से मोबाइल में रिकार्ड किया गया है जिसमें रवि किशन अपने समर्थकों से ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि "इतना लोग सब ठेला दिए हो इसमें (गाड़ी) अंदर तुम लोग का पसीना ऐसा महक रहा है न का बोलें."

    इसके जवाब में पीछे से कोई कहता है कि, "अब का बताई रवि भैया कन्हैया भैया खातिर दिन रात दौड़ल जात हव."

    इसके बाद रवि किशन जवाब देते हैं, "अरे तो हमही के तू लोग पूरा सुंघवइबा."

    वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, "सांसद रवि किशन ने दलित के घर मज़बूरी में खाना खाया, दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है!"


    (पोस्ट यहाँ देखें)


    (पोस्ट यहाँ देखें)

    वीडियो को ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.

    सांसद रवि किशन ने दलित के घर मज़बूरी में खाना खाया? दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है??

    वाह क्या आज की राजनीति हैं 🙄
    भाजपाइयों जनता को समझ क्या रखे हो ? सबका जवाब मिलेगा 🙏@Gyanpra65533145 @ARajesh_SP pic.twitter.com/MmPHuBKvAG

    — Er.Satyendra Yadav (@SatyendrayadavR) January 17, 2022

    फ़ैक्ट-चेक

    बूम को 14 जनवरी को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था की रवि किशन ने गोरखपुर में एक दलित परिवार के घर खाना खाया है. रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि दलित परिवार के साथ भोजन करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उनकी आलोचना भी हुई थी.

    यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर आजतक न्यूज़ का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल

    इसके बाद बूम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा और रवि किशन और उनके समर्थकों की बातचीत को सुना. बूम ने पाया कि रवि किशन अपने समर्थकों के लिए ये बात कह रहे थे कि उनका पसीना बदबू कर रहा है. नीचे रवि किशन और उनके समर्थकों से वीडियो में हुई पूरी बातचीत लिखी है.

    रवि किशन: इतना लोग सब ठेला दिए हो इसमें (गाड़ी) अंदर .

    समर्थक: भैया और लोग बाद में आये हैं हम लोग पहले से बैठे थे.

    रवि किशन: तुम लोग का पसीना ऐसा महक रहा है न का बोलें.

    समर्थक: अब का बताई रवि भैया कन्हैया भैया खातिर दिन रात दौड़ल जात हव.

    रवि किशन: अरे तो हमही के तू लोग पूरा सुंघवइबा, बंद कर ई वीडियो के.

    बाद में रवि किशन वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति को रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहते हैं जहां से ये वीडियो ख़त्म हो जाता है.

    बूम ये पता लगाने में असमर्थ रहा कि ये वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया था.

    Tags

    ravi kishanBhartiya Janata PartyDalitUP Election 2022Yogi Adityanathviral postFAKE NEWSFact CheckBJP
    Read Full Article
    Claim :   सांसद रवि किशन ने दलित के घर मज़बूरी में खाना खाया, दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है!
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!